इंडिया में कब लॉन्च होने जा रहा है Infinix Smart 8 HD डिवाइस?

इंडिया में कब लॉन्च होने जा रहा है Infinix Smart 8 HD डिवाइस?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:45 AM
bookmark
इसी वर्ष 2023 में अप्रैल में लॉन्च किये गए infinix कम्पनी के बेहतेरीन बजट हैंडसेट Infinix Smart 7 HD का सक्सेसर या अपग्रेडेड वर्जन Infinix Smart 8 HD जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस नये मॉडल की कीमत के संबंध में अभी तक कम्पनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके फीचर्स के आधार पर जानकारों का कहना है कि Infinix Smart 8 HD का price पिछले मॉडल के आस पास ही रहेगा।  

कब है इंडिया में डिवाइस लॉन्चिंग?

Infinix कंपनी ने Infinix Smart 8 HD को अपना नया बजट फ़ोन बताते हुए आधिकारिक सूचना दी है कि इंडिया में इसकी लॉन्चिंग 8 दिसंबर को निर्धारित की गयी है। लॉन्च होने जा रहे 8 HD स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन्स भी बताये गए हैं जिनमें क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक शामिल हैं।  

एक नज़र Infinix Smart 8 HD के ख़ास फीचर्स पर...

 
  • फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें बैक साइड पर दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें फ़्लैश लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ फ़ोन के फ्रंट कैमरा डिस्प्ले टॉप पर एक होल-पंच कटआउट दिया जा रहा है।
  • फ़ोन को आसानी से पकड़ने और बेहतेर ग्रिप के लिए इसका बैक टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ बनाया गया है।
  • 6.6-इंच HD और सनलाइट रीडेबल डिस्प्ले फ़ोन में उपलब्ध है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ 500nits की पीक ब्राइटनेस भी दी जा रही है।
  • कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप C ऑप्शन मौजूद रहेगा।
  • स्टोरेज सुविधा के लिए UFS 2.2 का इनबिल्ट स्टोरेज फ़ोन में मौजूद होगा।
  • Unisoc T606 प्रोसेसर इसकी परफॉरमेंस को बेहतेरीन बनाएगा।
  • यूजर्स को 5000mAh की जानदार बैटरी जिसकी चार्जिंग क्षमता 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग होगी, भी मिलेगी।
एक सबसे ख़ास बात जो इस फ़ोन को अलग बनाती है वो ये है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है जो कि इस सेगमेंट के स्मार्टफोन्स में केवल Infinix Smart 8 HD में ही मौजूद है। अपनी पिछली स्मार्टफोन्स सीरीज से लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर चुके infinix ब्रांड का यह नया शानदार हैंडसेट 10 हजार से कम बजट रखने वाले ग्राहकों को जरूर लुभायेगा।

Samsung Galaxy A05 : कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में मिलेंगे इतने ख़ास फीचर्स….

अगली खबर पढ़ें

Black Friday Sale 2023: क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल और क्यों कंपनियां इस दिन देती है भारी डिस्काउंट? गूगल बेच रहा है इतने सस्ते में अपना प्रोडक्ट्स

ब्लैक फ्राइडे सेल के मद्देनजर गूगल समेत सैमसंग, सोनी, एप्पल, पैनासोनिक और अन्य टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है। कंपनियां इस दिन अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने की कोशिश करती है।

What is Black Friday Sale 2023 and why do companies give huge discounts on this day Google is selling its products so cheaply
What is Black Friday Sale 2023 and why do companies give huge discounts on this day Google is selling its products so cheaply
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:19 AM
bookmark
Black Friday Sale: संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे सेल की पूरी तैयारियां हो गई है और कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को अब लाइव भी कर दिया है। टेक की कई बड़ी कंपनियां जैसे गूगल अमेरिका ने (Google America) ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लाइव कर दिया है। यही नहीं कुछ और कंपनियों के सामान भी काफी कम दाम में मिल रहे हैं। आमतौर पर अमेरिकी ब्लैक फ्राइडे से शॉपिंग की तैयारियां करने लगते हैं। ऐसे में इस दौरान लोगों के मूड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट भी देते हैं ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके हैं। आखिर में यह सवाल उठता होगा कि आखिर यह ब्लैक फ्राइडे सेल है क्या और लोग इसे लेकर इतनी चर्चा क्यों कर रहे है। तो आइए आज के इस लेख में हम इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल

आज 23 नंवबर है और आज के दिन अमेरिकी थैंक्सगिविंग दे के रूप में इस दिन को मनाते है। थैंक्सगिविंग के ठीक दूसरे दिन ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है और इस दिन से अमेरिका के लोग क्रिसमस की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। वे इस दिन से शॉपिंग और प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बाजार का मूड देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां इस दिन तरह-तरह के ऑफर और छूट भी मुहैया कराती है। बता दें कि ब्लैक फ्राइडे शब्द की शुरुआत 1960 और 1970 के दशक में अमेरिकी राज्य फिलाडेल्फिया से शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक इस दिन को मनाया जाता है और यहां के लोग इस दिन से अपनी खरीदारी करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ब्लैक फ्राइडे पर कौन कंपनियां क्या छूट दे रही है, आइए इस बारे में भी जान लेते हैं।

ब्लैक फ्राइडे सेल में इतने सस्ते मिल रहे है प्रोडक्ट्स

ब्लैक फ्राइडे सेल के मद्देनजर गूगल अमेरिका (Google America) ने अपने कई प्रोडक्ट्स लाइव किए हैं। कंपनी ने कुछ पुराने मॉडल्स के साथ-साथ लेटेस्ट Pixel 8 लाइनअप और फोल्डेबल फोन - Pixel Fold को भी लाइव किया है। इस प्रोडक्ट्स पर भी कंपनी अच्छी खासी छूट भी दे रही है। कंपनी Pixel Fold को 400 डॉलर (करीब 33,000 रुपए) की छूट के साथ 1,399 (करीब 1,16,500 रुपए) में बेच रही है। यही नहीं 699 डॉलर वाले Pixel 8 बेस वेरिएंट की कीमत में 150 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) की छूट के साथ इसे 549 डॉलर (करीब 45,700 रुपये) में बिक्री हो रही है। यही नहीं इस दौरान सैमसंग, सोनी, एप्पल, पैनासोनिक और अन्य टेक कंपनियां भी भारी छूट दे रही है।
अगली खबर पढ़ें

कब लॉन्च होने जा रहा है iQOO 12?, शानदार फीचर्स से लेकर कीमत तक यहाँ मिलेगी सारी डिटेल्स

Picsart 23 11 22 11 38 46 829
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2023 05:16 PM
bookmark
भारत में स्मार्टफोन्स की दिन पर दिन बढ़ती डिमांड्स को पूरा करने के लिए चाईनीज़ ब्रांड iQOO ने जल्द ही iQOO 12 मॉडल को यहाँ लॉन्च करने की जानकारी दी है। बेहद ख़ास फीचर्स और किफायती दामों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहे iQOO 12 के बारे में आइये जानते हैं विस्तार से... आप इस नये स्मार्टफोन को पिछले वर्ष 2022 में इसी कम्पनी के लॉन्च हुए स्मार्टफोन मॉडल iQOO 11 का एक हाईली एडवांस वर्जन समझ सकते हैं। इसके सबसे ज्यादा खास फीचर्स में 50MP का मेन कैमरा और 120W का चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।  

किस दिन होगा लॉन्च iQOO 12?

चाईनीज कम्पनी iQOO ने एक आधिकारिक सूचना देते हुए बताया है कि iQOO 12 की लॉन्चिंग दिसंबर माह में ही 12 तारीख़ को की जायेगी। हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई निश्चित सूचना नहीं दी गयी है लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 50 हजार से अंदर ही रहेगी।  

क्या है ख़ास iQOO 12 में?

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की जानकारी नीचे दी गयी लिस्ट में मौजूद है।
  • 1,260x2,800 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले इस फ़ोन में मिलेगा।
  • क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मौजूद होगा जिसे आप 16 GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ सकते हैं।
  • 50MP कैमरा, 64MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेट मिलेगा।
  • सेल्फी और वीडियो रिकॉर्ड के लिए फ्रंट कैमरा जिसकी क्षमता 16 मेगापिक्सेल है, भी मौजूद रहेगा।
  • 120W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी उपलब्ध रहेगी जो फ़ोन को मात्र कुछ ही मिनट्स में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है।
भारत में यह स्मार्टफोन भले ही 12 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है लेकिन china में इसकी बिक्री 14 नवंबर से ही ऑनलाइन और offline स्टोर्स में शुरू हो जाएगी।

इस दिन लॉन्च होगा शानदार फीचर्स से लैस OnePlus 12…