Vivo के दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कैमरा फीचर्स के आगे DSLR फेल!

Vivo
Vivo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 06:59 AM
bookmark
Vivo Series lunch:  वीवो (ViVo) ने अपने दो नए स्मार्टफोन दमदार फीचर के साथ लॉन्च किए है। इन सीरीज में आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले है। साथी ही दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को देखने के बाद आप इसे खरीदने पर मजबूर हो सकते है।  Vivo V30 और Vivo V30Pro की डिस्प्लें पर काफी काम किया है। Vivo V30 Pro में तो आपको काफी प्रीमियम डिस्प्ले मिलने वाली है जो 3D Curved के साथ आता है। इस फोन का सबसे अच्छा डिस्प्ले ही बताया जा रहा है। 5 हजार mAh बैटरी के साथ इसमें सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है। बाकि कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन्स के डिजाइन पर काफी काम किया है। यही वजह है कि ये लाइटवेट भी हैं।

कितनी है कीमत ?

वीवो के इस नए सीरीज के प्राइस की बात करें तो Vivo V30 के 8GB+128GB Storage खरीदने के लिए आपको 33,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट को खरीदने के लिए 35,999 देने होंगे। वहीं, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Vivo V30 Pro के प्राइस की बात करें तो इसके 8GB+256GB Storage की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं इस फोन के 12GB+512GB वेरिएंट को खरीदने के लिए 46,999 रुपए खर्च करने होंगे। Vivo Series lunch

कैसे खरीद सकते है Vivo के नए फोन

फ्लिपकार्ट पर दोनों ही स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग स्टार्ट हो गई है। आप दोनों स्मार्टफोन्स को वीवो और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। अगर आप भी इन्हें खरीदना चाहते हैं तो प्री-बुकिंग के दौरान आपको ये फोन काफी सस्ते मिल सकते हैं। Vivo V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर मिलने वाला है। अगर हम दोनों ही स्मार्टफोन की तुलना करें तो V30 Pro हर लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित होता है। Vivo Series lunch

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खुशखबरी, इतने रुपए कम हुए CNG के दाम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

इस फीचर के साथ जल्द लॉन्च हो सकती है Apple Pencil 3, जानें खसियात

Apple New
Apple New
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:14 PM
bookmark
Apple Pencil 3 Launching:   एप्पल जल्द ही शानदार फीचर्स के साथ अपनी थर्ड जनरेशन पेंसिल या Apple Pencil3 लॉन्च करने वाला है। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल अगले 2 महीनों में कई डिवाइस लॉन्च करने की सोच रहा है, जिनमें से 13 इंच और 15 इंच का मैकबुक एयर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब एप्पल नए फीचर्स के साथ अपनी पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के अंत में ही एप्पल 3 पेंसिल लॉन्च हो सकती है। इससे पहले ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने भी अपने न्यूजलेटर में कहा था कि मार्च और अप्रैल के बीच एप्पल कई नए डिवाइस लॉन्च कर सकता है।

एप्पल-3 पेंसिल जल्द हो सकती है लॉन्च

आपको बता दें कि वैसे एप्पल पेंसिल 3 के डिजाइन और फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पेंसिल में कई अपग्रेडेशन हो सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो ये शॉर्टर बॉडी और ग्लोसियर फिनिश के साथ आपको मिल सकती है। Apple Pencil 3 Launching

एप्पल-3 पेंसिल के फीचर

इसके अलावा पेंसिल में मैग्नेटिक इंटरचेंजेबल टिप्स भी मिलेंगे, जो कि अलग-अलग तरह के स्कैच के लिए यूज किया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस पेंसिल में फाइंड माई ऐप की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें पेंसिल के खो जाने की स्थिति में इसे ढूंढा जा सकता है।  मार्क गुरमैन ने अपने एक न्यूजलेटर में आईफोन 16 सीरीज को लेकर बताया था कि आईफोन 16 सीरीज का कैमरा वर्टिकल हो सकता है- जैसा हम पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं। उन्होंने बताया था कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है और आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है। इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिल सकता है. साइज के अलावा आईफोन अपने ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रख सकता है। Apple Pencil 3 Launching

इस वजह से सोशल मीडिया से रहती है दूर जया बच्चन, नातिन ने खोला राज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

व्हाट्सएप की तरह Instagram में भी आया ये फीचर, चलाने में आएगा मजा...

Insttgram
insttgram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2024 11:43 PM
bookmark
Instagram New Update:  अपना टाइम पास करने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) हर कोई चला रहा है। कई दिनों से लोगों को इसमें एक नया फीचर का इंतजार था, जो अब आया गया है। दरअसल मेटा के फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कहा है कि यूजर्स अब उनके प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट कर पाएंगे। इसके अलावा पिन चैट करने का भी ऑप्शन दिया जाने लगा है। जैसे आपने ट्विटर और व्हाट्सएप पर देखा होगा। इंस्टाग्राम के इस फीचर से यूजर्स तीन ग्रुप के चैट को पिन कर सकते है।  इतना ही नहीं यूजर्स एक बार एडिट किए हुए मैसेज को बार-बार एडिट कर सकते हैं। एक बार मैसेज के एडिट होने के बाद यह हाइलाइट हो जाएगा कि ये मैसेज ए़डिटेड है।

इंस्टाग्राम पर मिलेगी ये सुविधा

इसके अलावा, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप की तरह की एक और नई सुविधा ला रहा है जो यूजर्स को read recipients वाला फीचर बंद करने की अनुमति देगा। यह फीचर उन लोगों के लिए है जो प्राइवेसी को अधिक महत्व देते हैं। वहीं यूजर अब अपने पसंदीदा स्टिकर को सेव भी कर सकते हैं। साथ ही वो किसी टेक्सट मैसेज का जवाब स्टिकर, GIF, फोटो या वीडियो के साथ दे सकते हैं।

Instagram New Update

कैसे एडिट करें मैसेज?

आप Android और iOS दोनों डिवाइस पर इंस्टाग्राम मैसेज को एडिट कर सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका ऐप अपडेटेड है। इंस्टाग्राम पर किसी मैसेज को एडिट करने के लिए उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस (कुछ देर दबाएं रखें) करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं, आपको एक मेनू दिखाई देगा। मेनू से, एडिट ऑप्शन सेलेक्ट करें और मैसेज एडिट करें। ध्यान रखें आप अपने इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज को 15 मिनट तक ही एडिट कर पाएंगे। Instagram

चैट को पिन कैसे करें?

किसी भी चैट को पिन करने के लिए,उस पोर्ट या ग्रुप को लेफ्ट स्पाइप करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं। आपको पिन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। आप यही स्टेप्स फॉलो करने इसे किसी भी समय अनपिन भी कर सकते हैं। आप या तो तीन ग्रुप, तीन प्रोफाइल या फिर दोनों का मिक्स पिन कर सकते हैं।

चैट में थीम्स लगा सकेंगे

इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपने मूड के हिसाब से चैट के लिए थीम सेलेक्ट कर सकेंगे. कंपनी ने यूजर्स के लिए कुछ नई थीम्स Love (soon to be animated), Lollipop, Avatar: The Last Airbender को पेश किया है। Instagram New Update

स्वरा ने बताया- आखिर पति फहाद अहमद को क्यों कहा था ‘भाई’?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें