Friday, 19 April 2024

Special story : अब आपके घर के काम होँगे आसान रोबोट करेगा आपकी मदद

Special story : भारत मे खेती किसानी से लेकर सर्जरी तक के सभी जगह पर आजकल रोबोट का इस्तेमाल होता…

Special story : अब आपके घर के काम होँगे आसान रोबोट करेगा आपकी मदद

Special story : भारत मे खेती किसानी से लेकर सर्जरी तक के सभी जगह पर आजकल रोबोट का इस्तेमाल होता है ।उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव की ट्रेनिंग दी जा रही है ।कोयंबटूर के एक अस्पताल मे सर्जरी के लिये रोबोट को लगया गया है ।अब वो दिन दूर नही जब हमारे रोजमर्रा के कामो मे रोबोट हमारा हाथ बताएगा । ब्रिटन और जापान के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों  का दावा है कि 2033 तक रोबोट घर के किराने का समान लाने से लेकर 40 फीसदी तक का दैनिक काम करेगा।इससे हमे हमारी घर की खरीदारी करने मे खर्च होने वाले समय मे 60 फीसदी तक कमी आयेगी।

Special story :

इंग्लैंड मे किये गये एक शोध मे पता चला की वहाँ 15 से 64 वर्ष के लोग अपने काम का लगभग 43 प्रतिशत समय घरेलू काम करने मे खर्च करते है ।इसमे खाना पकाने से लेकर साफ-सफाई,बच्चो और बड़ो की देखभाल आदि सभी शामिल है

भारत मे खेती किसानी से लेकर डॉक्टरों के काम मे सहयोग कर रहे हैं रोबोट।
भारत मे भी खेती किसानी से लेकर डॉक्टर सर्जरी तक मे रोबोट का इस्तेमाल करते हैं कोयंबटूर के एक अस्पताल मे डॉक्टरों ने सर्जरी के लिये एक रोबोट का सहयोग ले रहे है ।इसके पहले राजीव गाँधी अस्पताल मे भी ये रोबोट 25 तरह की सर्जरी कर चुक है ।
देश के रेस्तरां मे भी रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है ।होटल मालिक ऑर्डर लेने से लेकर खाना परोसने तक का सारा काम रोबोट से ले रहे है ।सबसे पहले 2018 मे बेंगलूर के एक रेस्तरां मे खाना परोसने का काम एक रोबोट से करवाया गया था ।नोएडा के एक रेस्तरां मे वेटर का काम एक रोबोट करता है ।

National Science Day 2023- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और साल 2023 की थीम

अमेरिका मे पहला रोबोट वकील भी बन चुक है ।जो कई तरह की कानूनी सलाह भी देता है । अब वो दिन दूर नही जब रोबोट हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा होगा और हमारे रोजमर्रा के कामो मे सहयोग करेगा।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

Related Post