Monday, 7 October 2024

WhatsApp में आया नया फीचर, एक साथ तीन दर्जन लोगों से होगी अब बात

WhatsApp feature News  : व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर लाता रहता है।…

WhatsApp में आया नया फीचर, एक साथ तीन दर्जन लोगों से होगी अब बात

WhatsApp feature News  : व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में वाट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत यूजर्स एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। व्हाट्सएप पर इससे पहले 15 लोगों को एड किया जा सकता था। अब इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यूजर्स 32 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर पाएंगे। यह लेटेस्ट फीचर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो एक साथ कई लोगों के साथ बात करना चाहते हैं।

iOS वर्जन यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल फीचर

व्हाट्सएप नया वीडियो कॉल अपडेट फिलहाल iOS वर्जन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इसके तहत एक ही समय में 31 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जिसे आप बड़ी आसानी से एक्टिव कर सकते हैं।

कैसे करें एक्टिव 

  • सबसे पहले आपको वह ग्रुप चैट ओपन करनी होगी जिस ग्रुप में आप कॉल करना चाहते हैं।
  • फिर वीडियो कॉल या वॉयस कॉल के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • उसके बाद आपको कॉल कनफर्म करनी होगी।
  • अगर आपके ग्रुप में 32 या उससे कम लोग हैं तो आप उन्हें सीधा ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
  • अगर ग्रुप में 32 से ज्यादा लोग हैं तो आपको उन लोगों को चुनना होगा जिन्हे आप कॉल करना चाहते हैं।

चैट को लॉक्ड कर सकेगें WhatsApp यूजर्स

मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल कंपनी ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रही है। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चैट लॉक को पेश किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक कर पक्की सुरक्षा में रख सकेंगे। अब कोई चाहकर भी आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ सकेगा।

नगर निगम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दिए सख्त निर्देश, खुद निस्तारित करें अपना कूड़ा

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1