SIM Card New Rule: 1 जुलाई से देशभर में लागू हो रहे नए नियम...

Sim Card
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:40 AM
bookmark
SIM Card New Rule : फोन सिम कार्ड के लिए एक नया नियम जारी हुआ है। यह नियम टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 15 मार्च को जारी किया था। जो पूरे देश में 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। इस बारें में TRAI का कहना है कि ऐसा करके फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि इससे आम यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

नियमों में क्या हुआ बदलाव

दरअसल नए नियम के तहत मोबाइल यूजर्स ने हाल ही में अपने सिम कार्ड स्वैप किया है, तो वो अपना नंबर पोर्ट नहीं करा पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिम की अदला बदली के तरीके को स्वैपिंग कहा जाता है। और ऐसा सिमकार्ड खो जाने या टूट जाने पर किया जाता है। इस तरीके से आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से अपना पुराना सिम बदलकर नया सिम लेते है।

क्या होगा फायदा?

बता दें कि इस बारें में ट्राई का कहना है कि ऐसा कदम धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए उठाया जा रहा है। नए नियम को फ्रॉड करने वालों को सिम स्वैपिंग या फिर रिप्लेसमेंट के तुरंत बाद मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट करने से रोकना है।

SIM Card New Rule

क्या है सिम स्वैपिंग

देखा जाए तो आज के दौर में सिम स्वैपिंग फ्रॉड बढ़ते जा रहे है, जिसमें फ्रॉड करने वाले आपके पैन कार्ड और आधार की फोटो काफी आसानी से ढूंढ लेते है। इसके बाद मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर नया सिम कार्ड जारी करा लेते हैं। वहीं आपके नंबर पर आने वाली ओटीपी फ्रॉड करने वालों के पास पहुंच जाता है।

ट्राई की सिफारिश

आपको बता दें कि ट्राई ने दूरसंचार विभाग (DoT) को एक नई सर्विस शुरु करने की शिफारिश की है, जिसमें मोबाइल यूजर के हैंडसेट पर आने वाली हर कॉल का नाम डिस्प्ले है, फिर चाहे वो नाम कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हो या नहीं। इससे फ्रॉड की घटनाओं को रोका जा सकता है। लेकिन इससे प्राइवेसी को खतरा है, जिसे लेकर कई सवाल भी उठ रहे है। SIM Card New Rule

होली तो हमने खेली है, अब कैसी होली ?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

महिलाओं के काम की खबर, अब आसानी से धोएं खूब सारे कपड़े

Washing Mashin
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:21 PM
bookmark
Samsung AI Washing Machine: सैमसंग ने भारत में वॉशिंग मशीन की अपनी नई एआई इकोबबल सीरीज को लॉन्च किया है। यह वॉशिंग मशीन की नई सीरीज 11 कीलो सेगमेंट की सबसे पहली मशीन है, जो  AI Wash, Auto Dispense और Q-Drive जैसे एडवांस फीचर के साथ आ रही है। अब इस वॉशिंग मशीन की मदद से लोग कपड़ो को और आसान तरीके से धो पाएंगे। क्योंकि यह वॉशिंग मशीन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं। आइए जानते है इस वॉशिंग मशीन की खसियात और फीचर के बारें में... वॉशिंग मशीन की कीमत पहले बात करते है इन वॉशिंग मशीन की कीमत के बारें में। सैमसंग की नई ईकोबबल वॉशिंग मशीनों की शुरूआती कीमत 67,990 रुपये रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात कपंनी इन नए मॉडलों पर 20 साल की वारंटी भी दे रही है। वॉशिंग मशीन से जुड़े खास फीचर्स आपको बता दें कि इन वॉशिंग मशीन में  Q-Bubble और QuickDrive टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कपड़ो को आसानी से धोने में मदद करती है। इसके साथ ही कपड़े धोने में कम समय लगेगा। दरअसल क्यू बबल टेक्नोलॉजी ज्यादा पानी के साथ ड्रम को घुमाकर ज्यादा और ताकतवर बुलबुले पैदा करती है, जिससे डिटर्जेंट कपड़ों को जल्दी क्लीन कर देता। वहीं, क्विकड्राइव टेक्नोलॉजी वॉशिंग टाइम को 50 परसेंट कम कर देता है। इसके अलावा AI Wash फीचर कपड़ो के वजन पहले समझता है और फिर उसी के हिसाब से पानी और डिटर्जेंट की मात्रा लेता है। इतना ही नहीं यह कपड़ो की नरमी का भी पता लगाता है और धोने औस सुखाने के टाइम को भी एडजस्ट कर देता है। जिसकी वजह से कपड़े खराब नहीं होते है।

Samsung AI Washing Machine

वॉशिंग मशीन में मिलेगी यह खास टेक्नोलॉजी

दरअसल सैमसंग सैमसंग वॉशिंग मशीन की यह नई सीरीज SpaceMax टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो बाहर से छोटी दिखने वाली मशीन के अंदर ज्यागदा कपड़े Wash हो जाते है। बता दें कि Ecobubble फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन रेंज का डिजाइन काफी अधुनिक है।  वॉशिंग मशीन में पीछे की तरफ कंट्रोल पैनल हैं और ये ब्लैक कलर में मिलेगी। 70% तक बचेगी बिजली सबसे बड़ी बात इस नई वॉशिंग मशीन में AI Ecobubble नाम की एक खास टेक्नॉलोजी है जो कपड़े धोने को बहुत आसान और ईको-फ्रेंडली बना देती है। यह टेक्नॉलोजी धुलाई के पानी में छोटे-छोटे बुलबुले बना देती है, जिससे कम गर्म पानी में भी गंदगी जल्दी ही निल जाती है। इससे न सिर्फ 24% ज्यादा कपड़े क्लीन होते है बल्कि 70% तक बिजली की बचत भी होती है। एआई ईकोबबल टेक्नोलॉजी कपड़ों के प्रकार को पहचान कर उनके हिसाब से वॉश साइकिल सेट कर देती है, जिससे कपड़े जल्दी खराब नहीं होते है। Samsung AI Washing Machine

WhatsApp के इस नए फीचर से कोई नहीं चुरा सकेगा आपकी DP

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

WhatsApp के इस नए फीचर से कोई नहीं चुरा सकेगा आपकी DP

WhatsApp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Mar 2024 09:00 PM
bookmark
WhatsApp New Feature:  व्हाट्सएप आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में व्हाट्सएप भी नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। ताकि वो अपने यूजर्स को खुद से जोड़कर रख सके। इसके अलावा दुनियाभर में व्हाट्सऐप इसलिए भी फेमस है क्योंकि वो यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है। इस बार व्हाट्सएप ने एक ऐसी ही फीचर पेश किया है। जिसके जरिए आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स की स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर सकते है।

व्हाट्सऐप का नया फीचर

दरअसल इस फीचर की मदद से कोई भी यूज़र्स आपके व्हाट्सऐप डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने इस फीचर का बीटा वर्ज़न पिछले महीने ही रिलीज किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस नए फीचर को आप यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। वहीं WabetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के महीने से व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूज़र्स के फोन में अपडेट करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp New Feature

स्क्रीनशॉट को किया गया ब्लॉक

आपको बता दें कि व्हाट्सएप का यह नया अपडेट यूजर्स की प्रोफाइल सेफ्टी उपलब्ध करता है। यानी कोई चाहकर भी आपकी DP को सेफ नहीं कर सकता। साथ ही स्क्रीनशॉट तक लेने की भी गलती नहीं कर सकता। वहीं अगर यूज़र्स किसी फ्रेंड के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेता है तो उनके फोन में एक ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा। दरअसल इस फीचर की टेस्टिंग के वक्त जब एक यूजर ने स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की तो उसे वॉर्निंग मैसेज दिखा, जिसमें लिखा था कि ऐप रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हो।

कैसे एक्टिवेट होगा व्हाट्सएप का ये फीचर

अगर आपको यह फीचर एक्टिवेट रखना है तो दरअसल यह फीचर डीफॉल्ट रूप से एक्टिवेट होगा और इसे बंद करने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, इस फीचर के स्टेबल वर्ज़न में कोई वॉर्निंग नहीं दिखाई दी बल्कि स्क्रीनशॉट लेने पर एक ब्लैक फोटो सेव हो जाएगी। इससे पहले व्हाट्सऐप यूज़र्स के कॉन्टैक्ट उनकी प्रोफाइल को सेव कर सकते थे। जो कि प्राइवेसी का एक गंभीर उल्लघंन था। लेकिन अब कोई भी ऐसा नहीं कर सकता। WhatsApp New Feature

अश्लील कंटेंट परोसने पर OTT के खिलाफ सख्त एक्शन, ये ऐप्स हुए बैन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।