Site icon चेतना मंच

यूट्यूब जल्द ही करेगा 2 नए सरप्राइजिंग फीचर्स लॉन्च, कंटेंट क्रिएटर्स और यूजर्स ऐसे पाएंगे एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ

youtube will launch 2 new features while watching videos with ai in comments sections

youtube will launch 2 new features while watching videos with ai in comments sections

New AI Features in YouTube Video: यूट्यूब पर वीडियो देखने वाले और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूट्यूब जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जो वीडियो से जुड़े कमेंट्स को एक साथ समेट देगा।

यही नहीं यूट्यूब एक और नया फीचर लेकर आने वाला है जिसमें एआई कन्वर्सेशनल टूल के जरिए लोग अपने सवाल पूछ सकते है और इसका एआई जवाब भी वहीं देगा।

ये दोनो फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और अभी ये सुविधा केवल कुछ प्राइम मेंब्रस को ही मुहैया कराया गया है। इन फीचर्स को लेकर यूट्यूब का कहना है कि अगर ये टेस्ट सही रहा तो जल्द ही यह सुविधाएं आम यूजर्स को भी मुहैया करा दिया जाएगा।

क्या है ये दो नए फीचर्स

यूट्यूब का पहला फीचर “कमेंट समरी” है जो वीडियो के कमेंट्स को एक नया रूप देगा। दरअसल, यूट्यूब वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में अभी लेटेस्ट कमेंट्स ही दिखता है जिसमें अब बड़ा बदलाव होने वाला है।

यूट्यूब का कहना है कि वह वीडियो के कमेंट सेक्शन के कमेंट्स को टॉपिक के अनुसार ऑर्गेनाइज कर देगा जिससे यूजर्स और वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स वीडियो से संबंधित टॉपिक पर बात कर सकेंगे।

वहीं अगर दूसरे यूट्यूब के दूसरे फीचर कि अगर बात करेंगे तो यह फीचर “AI कन्वर्सेशनल टूल” है। इस फीचर से वीडियो देखने वाले लोग वीडियो के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और एआई उन्हें उसका जवाब देगा। यही नहीं एआई उन्हें वीडियो से संबंधित अन्य वीडियो और क्विज भी सुझाएगा।

इन फीचर्स के जरिए क्या है यूट्यूब का मकसद

बता दें कि इन फीचर्स के जरिए यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स की मदद करना चाहता है जिससे वे अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर सकें। यही नहीं यूट्यूब एआई के जरिए गलत सूचनाओं पर भी अंकूश लगाना चाहता है। ये दो मुख्य कारण है जिससे यूट्यूब इन फीचर्स को लॉन्च करने जा रहा है।

पिछले कुछ समय से यूट्यूब इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर काफी जोर दे रहा है। वह एआई की मदद से अपने प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स दोनों की मदद करना चाहता है।

Exit mobile version