Thursday, 19 September 2024

Ted Studios : ब्रांड कम्युनिकेशन्स की Senior Vice President बनीं Neha Wahi

Ted Studios ने अपने ब्रांड कम्युनिकेशन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर Neha Wahi को नियुक्त किया है। इस…

Ted Studios : ब्रांड कम्युनिकेशन्स की Senior Vice President बनीं Neha Wahi

Ted Studios ने अपने ब्रांड कम्युनिकेशन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर Neha Wahi को नियुक्त किया है। इस नयी नियुक्ति से सभी यह आशा कर रहे हैं कि नेहा वाही के अभी तक के अनुभव से इस पद को काफी लाभ पहुँच सकता है। आगे आने वाली युवा पीढ़ी के अंदर एक नयी सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाली Neha Wahi एक पेशेवर मनोवैज्ञानिक, मेंटर और लाइफ कोच हैं। लगभग 2000 से भी ज्यादा स्कूल और कॉलेज में अपने 2500 से भी ज्यादा वर्कशॉप और सेशन आयोजित करा चुकीं नेहा वाही को शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम प्राप्त है।

Ted Studios

Dr. Richard Bandler के द्वारा समर्थित Neuro Linguistic प्रोग्राम में नेहा वाही को ख़ास अनुभव है। उनकी प्रसिद्ध किताब पावरकॉम ने लोगों को पब्लिक मंचों पर खुल कर बोलने की ताकत और आत्मबल प्रदान किया है।

 

लोगों में गहरी समझ, नेहा वाही को बनाती है खास

Ted Studios के ब्रांड कम्युनिकेशन क्षेत्र में vice president के पद पर आसीन होने जा रहीं नेहा वाही का पूरी टीम के द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इस पद पर रहते हुए वे Ted Studios ब्रांड के प्रचार का काम करेंगी और अन्य जाने -माने लोगों और मंच पर इसकी प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाने का प्रयत्न करेंगी। जैसा की आपको बताया गया है कि नेहा वाही एक पब्लिक से जुड़े हुए प्रोफेशन में माहिर हैं तो उनके लोगों को जानने और समझने की इस विशेषता का लाभ Ted Studios के ब्रांड कम्युनिकेशन क्षेत्र में vice president पद को सर्वाधिक प्राप्त हो सकेगा।

पूरी टीम ने नेहा वाही में भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नेहा अपने नये आइडियाज और सोच से इस मंच को एक नये शिखर पर ले जाने में सफल होंगी और हम सभी उनके इस मंच से जुड़ने के मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Mahatma Phule : महात्मा फुले की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Related Post1