Site icon चेतना मंच

Telangana News : बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला

Telangana News in hindi

Telangana News in hindi

Telangana News : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला किया गया। घायल सांसद प्रभाकर रेड्डी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। जिसे बाद में पुलिस सौंप दिया गया।

Telangana News in hindi

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार एवं सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर उस वक्त हमला किया गया जब वे सिद्दीपेट के सुरमपल्ली गांव में सोमवार को चुनाव अभियान के दौरान एक पादरी के घर की ओर जा रहे थे। तभी भीड़ में से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू मार दिया। घायल प्रभाकर रेड्डी को गजवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमलावर को रैली में मौजूद बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।

हमलावर की हुई पहचान

सासंद रेड्डी के पेट में चाकू मारकर उन्हे गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी की पहचान चेप्पयाला विला के राजू के रूप में हुई। बताया जा रहा कि आरोपी पहले एक स्थानीय समाचार ऐप के लिए एक रिपोर्टर के रूप में काम करता था। अब एक यूट्यूब चैनल के लिए काम कर रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

सिद्दीपेट पुलिस कमिश्नर एन श्वेता ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमले की वजह भी साफ हो जाएगी।

30 नवंबर को होगा मतदान

आपको बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले सत्तारूढ़ बीआरएस के अलावा सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनावी रैलियों के दौरान खूब जुबानी हमले भी हो रहे हैं। पिछले दिनों विपक्षी दलों पर हमले की कमान खुद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संभाली, जब उन्होंने अलग-अलग चुनावी जनसभाओं के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

MP के CM शिवराज सिंह के साथ सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया चुनाव प्रचार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version