Thursday, 18 April 2024

देश में अगले एक माह में होंगी 25 लाख शादियां

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली।  कोरोना के चलते करीब दो साल तक चली भारी मंदी के बाद बाजार में चमक आती दिखाई पड़…

देश में अगले एक माह में होंगी 25 लाख शादियां

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली।  कोरोना के चलते करीब दो साल तक चली भारी मंदी के बाद बाजार में चमक आती दिखाई पड़ रही है। त्योहारों के मौसम में हुई भारी खरीददारी के बाद अब आने वाले शादी-विवाह को लेकर व्यापारी उत्साह में हैं। माना जा रहा है अगले एक महीने के दौरान देश भर में 25 लाख शादियां और 3 लाख करोड का कारोबार हो सकता है।

बता दें कि 14 नवम्बर देवउठनी एकादशी से भारत में शादी-विवाह के मुहुर्त शुरू हो जाएंगे और 13 दिसम्बर तक चलेंगे। व्यापारियों को इसके चलते कोरोबार में ब़ड़ी तेजी आने की उम्मीद है। कंफेडरेशन ऑफ आल  इंडिया ट्रेडर्स(कैट) का दावा है कि इस दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा शादियां तो अकेले दिल्ली में होंगी। जिसमें 50 हजार करोड़ की खरीददारी होने का अनुमान है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतीया ने कहाकि शादी के मौसम को देखते हुए देश भर के व्यापारियों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। हर शादी में होने वाले खर्च का 20 फीसदी हिस्सा वधु पक्ष को जाता है,जबकि 80 फीसदी राशि शादी कराने वाली अन्य एजेंसियों के हिस्से जाता है। उन्होंने  कहाकि दिल्ली समेत देश भर में बैंक्वेट हॉल,होटल,खुले लॉन,फार्म हाऊस पूरी तरह तैयार हैं। हर शादी में ज्वेलर्स,साड़ी व अन्य रेडीमेड गारमेंट विक्रेता,फूटवियर,कार्ड बनाने वाले,हलवाई,मिठाई विक्रेता,टेंट,डेकोरेटर,फूल की सजावट करने वाले,क्राकरी,कैटरिंग सर्विस,ट्रेवेल सर्विस,कैब सर्विस,स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह,सब्जी विक्रेता,फोटोग्राफर,वीडियो ग्राफर,बैंडबाजा,आर्केस्ट्रा,घोड़े-बघ्घी सहित अन्य तमाम लोगों को काम मिलता है। इसमें बाजार का तकरीबन हर वर्ग जुड़ा होता है। कैट का दावा है कि अगले एक महीने में 25 लाख शादियां होगी,इसमें से 5 लाख शादियों का बजट 2-2 लाख होगा। अन्य 5 लाख शादियों का बजट 5-5 लाख का होगा। 10 लाख शादियां 10-10 लाख के बजट में होंगी। जबकि 4 लाख शादियां 25-25 लाख में और 50 हजार शादियां 50-50 लाख के बजट में होंगी। बाकी 50 हजार शादियां 1 करोड़ या उससे ज्यादा के बजट में होंगी। इस तरह एक महीने में शादियों पर 3 लाख करोड के खर्च का अनुमान हैं।

Related Post