Site icon चेतना मंच

अक्षय तृतीया के दिन होगा ग्रहों का अद्भुत गोचर,जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 

Akshaya Tritiya 2022

Akshaya Tritiya 2022

Akshaya Tritiya Kab Hai : शुभ अक्षय तृतीया का उत्सव इस वर्ष 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया एक बेहतरीन और शुभ समय होता है जब मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और दान पुण्य से प्राप्त होता है वह फल जो कभी क्षय अर्थात नष्ट नही होता है. इस बार अक्षय तृतीया पर कई विशेष शुभ योग बन रहे हैं. अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का गोचर बहुत खास होगा और साथ में अक्षय तृतीया पंचांग योग में मिलेंगे बहुत से शुभ योग. आइये जान लेते हैं अक्षय तृतीया के पूजा मुहूर्त एवं शुभ योगों का समय.

अक्षय तृतीया के दिन पूजा मुहूर्त 2024 

इस साल अक्षय तृतीया का शुभ दिन 10 मई 2024 को होगा. 10 मई को शुक्रवार का शुभ योग है जो धन की देवी लक्ष्मी जी का शुभ दिन माना गया है. इस कारण अक्षय तृतीया के दिन खूब होगी धनवर्षा.

अक्षय तृतीया के दिन तिथि का आरंभ इस प्रकार रहेगा :

– अक्षय तृतीया तिथि का आरंभ – 10 मई, 2024 को 04:17 सुबह
अक्षय तृतीया तिथि का समापन 11 मई, 2024 को 02:50 सुबह होगा.
पंचांग अनुसार उदया तिथि अनुसार अक्षय तृतीया का शुभ समय 10 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त के साथ आरंभ होगा. ऎसे में शुभ समय का आगमन संपूर्ण दिन प्राप्त होगा. किंतु इसके अलग कुछ विशेष समय होंगे जो पूजा हेतु एवं अन्य कार्यों के लिए भी शुभ होंगे. अक्षय तृतीया के दिन पर प्रभु पूजा के लिए शुभ मुहूर्त समय प्रात:काल 05:33 से आरंभ होगा और दोपहर 12:18 तक शुभ रहने वाला है.

अक्षय तृतीया पर सोना (स्वर्ण) खरीदने का मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी को लेकर सभी के मध्य अलग ही उत्साह दिखाई देता है. शास्त्रों की मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है. ऎसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. धन की देवी लक्ष्मी जी का वास घर में सदैव बना रहता है. ऎसे में इस बार भी अक्षय तृतीया तो विशेष होगी लेकिन साथ ही शुक्रवार के दिन होने के कारण यह बहुत ही शुभदायक है. आइये जान लेते हैं शुभ मुहूर्त जब सोने की खरीदारी आप कर सकते हैं.

Akshaya Tritiya पर स्वर्ण खरीदारी के लिए 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन का शुभ मुहूर्त समय संपूर्ण दिन रहने वाला है विशेष रुप से 05:33 से मध्य रात्रि 02:50 तक इसका समय शुभ है. इसके साथ ही कुछ विशेष समय भी रहेगा जो इस प्रकार होगा.

Akshaya Tritiya Kab Hai

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 05:33 से 10:37
अपराह्न मुहूर्त (चर) –  05:21 से 07:02
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 12:18 से 01:59
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 09:40 से 10:59
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 12:17 से 02:50 (मई 11)

ज्योतिषाचार्य राजरानी

गर्मियों में आता हैं ज्यादा बिल? घर में लगे ये 3 डिवाइस हटाएं

Exit mobile version