रेल यात्रियों के लिए अलर्ट! आज से नया किराया लागू, पूरा चार्ट देखें
रेलवे के मुताबिक, पहले से बुक टिकटों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा, लेकिन 26 दिसंबर या उसके बाद की नई बुकिंग पर अपडेटेड रेलवे किराया लागू होगा। राहत यह है कि लोकल/उपनगरीय सेवाएं और सीजन टिकट इस बढ़ोतरी से बाहर रखे गए हैं।

Rail Fare : भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे से जुडी यह बड़ी खबर भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले हर यात्री से जुड़ी है। अगर आप 26 दिसंबर(आज) के बाद ट्रेन टिकट बुक करने वाले हैं, तो यह अपडेट आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्री ट्रेनों के रेलवे किराया(Railway Price) में हुई बढ़ोतरी को 26 दिसंबर से लागू कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, पहले से बुक टिकटों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा, लेकिन 26 दिसंबर या उसके बाद की नई बुकिंग पर अपडेटेड रेलवे किराया लागू होगा। राहत यह है कि लोकल/उपनगरीय सेवाएं और सीजन टिकट इस बढ़ोतरी से बाहर रखे गए हैं। हालांकि अन्य श्रेणियों की ट्रेनों और सेवाओं में नया किराया प्रभावी रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह एक साल में दूसरी बार किराया संशोधन है जुलाई में भी रेलवे प्राइस में बढ़ोतरी की गई थी।
किन श्रेणियों में कितना बढ़ा किराया?
रेल मंत्रालय की जारी अधिसूचना के अनुसार, 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी तय की गई है। साधारण श्रेणी में टिकट पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। वहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-एसी श्रेणियों के साथ-साथ सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि लागू की गई है।
किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर?
किराया संशोधन का असर रेलवे की कई प्रमुख प्रीमियम और लंबी दूरी की सेवाओं पर पड़ेगा। इसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, साथ ही नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाएं (जहां लागू हों) शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों/सेवाओं के मौजूदा बेस फेयर को कोच/क्लास-वार अनुमोदित मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है, जिससे अलग-अलग श्रेणियों में किराया संरचना में बदलाव दिखेगा।
आपकी जेब पर कितना असर?
द्वितीय श्रेणी (सामान्य) यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 215 किमी तक की यात्रा पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यानी कम दूरी और रोज़ाना सफर करने वालों की जेब पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि 216 किमी से आगे दूरी बढ़ते ही किराया चरणबद्ध तरीके से बढ़ेगा। 216 से 750 किमी के सफर पर ₹5, 751 से 1250 किमी पर ₹10, 1251 से 1750 किमी पर ₹15, और 1751 से 2250 किमी की यात्रा पर ₹20 अतिरिक्त देने होंगे। Rail Fare
Rail Fare : भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे से जुडी यह बड़ी खबर भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले हर यात्री से जुड़ी है। अगर आप 26 दिसंबर(आज) के बाद ट्रेन टिकट बुक करने वाले हैं, तो यह अपडेट आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्री ट्रेनों के रेलवे किराया(Railway Price) में हुई बढ़ोतरी को 26 दिसंबर से लागू कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, पहले से बुक टिकटों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा, लेकिन 26 दिसंबर या उसके बाद की नई बुकिंग पर अपडेटेड रेलवे किराया लागू होगा। राहत यह है कि लोकल/उपनगरीय सेवाएं और सीजन टिकट इस बढ़ोतरी से बाहर रखे गए हैं। हालांकि अन्य श्रेणियों की ट्रेनों और सेवाओं में नया किराया प्रभावी रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह एक साल में दूसरी बार किराया संशोधन है जुलाई में भी रेलवे प्राइस में बढ़ोतरी की गई थी।
किन श्रेणियों में कितना बढ़ा किराया?
रेल मंत्रालय की जारी अधिसूचना के अनुसार, 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी तय की गई है। साधारण श्रेणी में टिकट पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। वहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-एसी श्रेणियों के साथ-साथ सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि लागू की गई है।
किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर?
किराया संशोधन का असर रेलवे की कई प्रमुख प्रीमियम और लंबी दूरी की सेवाओं पर पड़ेगा। इसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, साथ ही नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाएं (जहां लागू हों) शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों/सेवाओं के मौजूदा बेस फेयर को कोच/क्लास-वार अनुमोदित मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है, जिससे अलग-अलग श्रेणियों में किराया संरचना में बदलाव दिखेगा।
आपकी जेब पर कितना असर?
द्वितीय श्रेणी (सामान्य) यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 215 किमी तक की यात्रा पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यानी कम दूरी और रोज़ाना सफर करने वालों की जेब पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि 216 किमी से आगे दूरी बढ़ते ही किराया चरणबद्ध तरीके से बढ़ेगा। 216 से 750 किमी के सफर पर ₹5, 751 से 1250 किमी पर ₹10, 1251 से 1750 किमी पर ₹15, और 1751 से 2250 किमी की यात्रा पर ₹20 अतिरिक्त देने होंगे। Rail Fare












