Site icon चेतना मंच

आज का GK Quiz तय करेगा आपका भविष्य, 99% का हिला दिमाग

GK Quiz

GK Quiz

GK Quiz : आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों से ये बात सुनी होगी कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है। जिस शख्स के अंदर सीखने की इच्छा होती है वो किसी भी उम्र के पड़ाव पर ज्ञान हासिल कर सकता है। हर इंसान में ये हुनर होना चाहिए कि वो हमेशा कुछ ना कुछ सीखता रहे। अब तक तो आप समझ चुके होंगे कि हम हर बार ज्ञान शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं। जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं हम बात कर रहें हैं GK यानी General Knowledge की। जो अक्सर प्रतियोगियों से परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जीके (GK) के इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा प्रश्नों के सवाल लेकर आए हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

प्रश्न नम्बर : 1 – ऐसा कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को हिला नहीं सकता है?

उत्तर नम्बर : 1 इस सवाल का जवाब है मगरमच्छ। जी हां मगरमच्छ एक ऐसा जानवर है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता है।

प्रश्न नम्बर : 2 – ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बगैर कभी भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?

उत्तर नम्बर : 2 – जवाब है अंडा। अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

प्रश्न नम्बर : 3 – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम ना तो देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं?

उत्तर नम्बर : 3 –  इसका जवाब है आवाज। आवाज एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं।

प्रश्न नम्बर : 4 – ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी आंखें नहीं होती है?

उत्तर नम्बर : 4 – जवाब है जेलीफ‍िश। जेलीफिश मछली की एक प्रजाति होती है, जिसकी आंखें नहीं होती हैं। इसके अलावा जेलीफिश के पास दिल और दिमाग भी नहीं होता है।

प्रश्न नम्बर : 5 – ऐसा कौन सा जानवर है जो चीजों को अपनी जीभ से सूंघता है?

उत्तर नम्बर : 5 – जवाब है नीली जीभ वाला स्किंक (नीली जीभ वाली छिपकली)। नीली जीभ वाला स्किंक सूंघने के लिए अपनी जीभ का इस्तेमाल करता है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाते हैं। इसके अलावा छिपकलियां भी अपनी जीभ से सूंघकर ही चीजों का पता लगाती हैं।

प्रश्न नम्बर : 6 – ऐसी क्या चीज है जिसे अगर दूध के साथ खा लिया जाए तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है?

उत्तर नम्बर : 7 – बता दें कि दूध के साथ उड़द की दाल खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है।

प्रश्न नम्बर : 7 – ऐसे कौन से फल हैं जिसे खाने से हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है?

उत्तर नम्बर : 7 – रिसर्च के मुताबिक हार्ट अटैक जैसे गंभीर बीमारी से बचने के लिए आपको आम, केला, चीकू जैसे ज्यादा मीठे फलों का सेवन कम ही करना चाहिए। हार्ट को हेल्दी रखने के लिए पपीता, कीवी, संतरा जैसे कम मीठे फलों का सेवन करें।

एक ऐसा देश जिसे कहा जाता है डूबते सूरज का देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version