Friday, 20 June 2025

यात्रियों के लिए काम की खबर : अमृतसर की 20 ट्रेनें रद्द, 27 के रूट बदले

Trains Cancelled News : जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 जून से 24 जून तक अमृतसर आने-जाने…

यात्रियों के लिए काम की खबर : अमृतसर की 20 ट्रेनें रद्द, 27 के रूट बदले

Trains Cancelled News : जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 जून से 24 जून तक अमृतसर आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस कार्य के चलते 20 ट्रेनें रद्द, 27 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित, 16 ट्रेनों को री-शेड्यूल और 2 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट की गई हैं।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

चंडीगढ़-अमृतसर (12411): 21–23 जून

अमृतसर-चंडीगढ़ (12412): 21–23 जून

अमृतसर-नंगल डैम: 21–23 जून

न्यू दिल्ली-अमृतसर: 21–23 जून

अमृतसर-हरिद्वार (12054): 22–23 जून

अमृतसर-कादियां (74691): 21 जून

ब्यास-तरनतारन (74603 से 74606): 6–23 जून

खेमकरण-भगतांवाला (74685–86): 10–23 जून

कौन-कौन से रूट बदले गए

रेलवे ने 27 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। साथ ही 16 ट्रेनों को पुनः निर्धारित समय पर चलाया जाएगा। दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और दो को शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

यात्रियों से की गई अपील

फिरोजपुर मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आर.के. शर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन 139 पर चेक कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके। Trains Cancelled News

राजस्थान में बंपर पुलिस भर्ती, कांस्टेबल के 10,000 पदों पर निकली वैकेंसी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post