Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
lang="en-US"> परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
Site icon चेतना मंच

परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल। सुरखी मेरे लिए सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं है यह मेरा परिवार है और इसके लिए मैं हमेशा विकास कार्यों का ताना-बाना बुनता रहता हूं। मैं और मेरा परिवार पूर्ण रूप से सुरखी की जनता के लिए समर्पित है। आप लोगों के आशीर्वाद से चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर सुरखी रोज नए विकास के आयाम तय कर रहा है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ढगरानिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सुरखी से मेरा 25 वर्षों से नाता है, आपके हर सुख दुख में मैं और मेरा परिवार शामिल होता रहा है और यह रिश्ता हमारा आजीवन चलेगा। सुरखी में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हर घर में पानी पहुंचेगा, यह मेरा पहला संकल्प है, ताकि हमारे गांव की माताएं-बहने पानी के लिए परेशान न हों। हर वर्ग के दर्द को समझने वाली भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए नित नई योजनाएं बनाकर लोगों को लाभांवित कर रही है।

*काम आप बताओ पूरा मैं करूंगा :*

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत ढ़गरानिया में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामवासियों से कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। काम आप बताइए, उन्हें पूरा मैं करूंगा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ग्राम पंचायत ढगरानियां में नल जल योजना, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण सहित कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, राजकुमार धनौरा, महेंद्र राय, रघुराज सिंह राजपूत, पप्पू राय, हीरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, लोकेंद्र सिंह, कमल पीपरा, धरमेंद्र आदिवासी, देवेंद्र फुसेकेले सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version