Site icon चेतना मंच

Tribute : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Tribute

Congress leaders paid tribute on the death anniversary of Rajiv Gandhi

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और गांधी परिवार के सदस्यों ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित पार्टी के विभिन्न नेताओं ने उनके स्मारक वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tribute

Business News : एक लाख करोड़ के पार गया सरकारी बैंकों का मुनाफा

पापा, आप मेरे साथ ही हैं, प्रेरणा के रूप में, यादों में

राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने पिता का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा।

Tribute

Rajasthan News : नगदी और सोने की बरामदगी में आईटी विभाग का अधिकारी हिरासत में

बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि

खरगे ने ट्विटर पर राजीव गांधी के जीवन पर आधारित एक वीडियो साझा किया और लिखा, ‘देश की प्रगति, शांति व अखंडता के लिए राजीव गांधी जी ने अनेकों कार्य किए। युवाओं को लोकतंत्र में अधिक भागीदारी मिली, सूचना व प्रौद्योगिकी में देश आगे बढ़ा, पंचायती राज सशक्त हुआ, कई राज्यों में शांति समझौतों से स्थिरता आई। बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।’ राजीव गांधी 1984 और 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version