Saturday, 3 May 2025

आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी को सपने में दिखते हैं राहुल गांधी

TV Anchor Sudhir Chaudhary, : टीवी व पत्रकारिता को दुनिया में एक अजीब किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है।…

आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी को सपने में दिखते हैं राहुल गांधी

TV Anchor Sudhir Chaudhary, : टीवी व पत्रकारिता को दुनिया में एक अजीब किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। किस्सा यह है कि आज तक नामक न्यूज चैनल के चर्चित एंकर सुधीर चौधरी को राहुल गांधी का ”फोबिया” हो गया है। ट्विटर पर अनेक यूजर्स लिख रहे हैं कि सुधीर चौधरी को सपने में राहुल गांधी दिखाई देते हैं।

TV Anchor Sudhir Chaudhary

आपको बता दें कि नोएडा शहर के सेक्टर 16ए में आज तक न्यूज चैनल का आफिस और विशालकाय स्टूडियो स्थापित है। नोएडा के इस स्टूडियो में बैठते हैं चर्चित न्यूज एंकर सुधीर चौधरी। इन दिनो सुधीर चौधरी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला उनके राहुल गांधी का ”फोबिया” होने से जुड़ा हुआ है। ट्विटर के हजारों यूजर्स लिख रहे हैं कि सुधीर चौधरी को सपने में भी राहुल गांधी दिखाई देते हैं। इस बीच एक बड़े पत्रकार ने अपने ट्विट के जरिए बड़ी ही गंभीर टिप्पणी की है।

क्या है सुधीर चौधरी का ताजा विवाद ?

आपको बता दें कि आजतक के टीवी एंकर सुधीर चौधरी अपने चैनल आजतक पर एक डेली शो करते हैं। आपको पता ही होगा कि इस शो का नाम ब्लैक एंड व्हाईट है। शुक्रवार को भी इस शो में सुधीर चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस को मुद्दा बनाया था। मुदृे को आजतक ने अपने आफिसियली हैंडल से ट्विट किया। इस ट्विट पर सुधीर चौधरी की जमकर आलोचना हो रही है। यदि सुधीर चौधरी की भाषा में ही बात करें तो उनकी खूब बैंड बजाई जा रही है। इसी कड़ी में एक जाने माने पत्रकार का ट्विट भी सामने आया है।

सुधीर चौधरी को नंगा करने वाला ट्विट

आजतक के न्यूज एंकर पर टिप्पणी करने वाला एक ट्विट इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह ट्विट है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 4 पीएम न्यूज नेटवर्क चलाने वाले पत्रकार संजय शर्मा का। संजय शर्मा ने अपने ट्विट में जो लिखा है हम उसे ज्यों का त्यों यहां लिख रहे हैं। संजय शर्मा लिखते हैं कि ”इस आदमी ने आज फिर साबित कर दिया कि यह कितना हल्का आदमी है. आज तो साहेब की चमचागिरी में इसने अपने संस्थान आज तक की भी बैंड बजा दी. राहुल की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में लाज़िमी तौर पर आज तक के रिपोर्टर रहते ही है. यह कह रहा है कि किसी पत्रकार ने फ्लाइंग किस पर सवाल नहीं पूछा. मतलब आज तक के रिपोर्टर ने भी नहीं पूछा तो यह उसको भी कह रहा है. इसकी नजर में लोकसभा में सबसे बड़ा मुद्दा फ्लाइंग किस ही था. गलती इसकी नहीं है जो पत्रकार सौ करोड़ की रिश्वत मॉगते हुए पकड़ा जाये और फिर तिहाड़ जेल में रहकर आये उसे सत्ता की ऐसी ही चाकरी करनी होती है. इसी चमचागिरी के कारण इस तिहाड़ी को कई गनर मिले हुए हैं और इनके चैनल को हर साल सैकड़ों करोड़ सरकार से एड के रूप में मिलते है. इनका इलाज करना है तो यह चैनल ही देखना बंद कर दीजिये और सोशल मीडिया पर लिखिये कि जिस चैनल का मुख्य चेहरा ही तिहाड़ी हो उस चैनल को नहीं देखना है.”

TV Anchor Sudhir Chaudhary – कौन है सुधीर चौधरी ?

सुधीर चोधरी पत्रकार एवं टीवी न्यूज एकंर है। कुछ समय पूर्व तक सुधीर चौधरी जी टीवी में थे। इन दिनों सुधीर इंडिया टीवी न्यूज नेटवर्क के चैनल आज तक में में एंकर हैं। कुछ समय पूर्व सुधीर चौधरी दिल्ली की तिहाड़ जेल में थे। उनके विरुद्ध जिंदल स्टील्स नामक उद्योग समूह के मालिक नवीन जिंदल ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था। आरोप यह था कि सुधीर चौधरी नवीन जिंदल को स्टिंग आपरेशन की धमकी देकर 100 करोड़ की रिश्वत मांग रहे थे। इसी रिश्वत कांड में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेजा था। वे जमानत पर रिहा हुए थे। इसलिए सुधीर चौधरी के आलोचकों ने उनका नाम ”तिहाड़ी पत्रकार” व ”तिहाड़ी चौधरी” भी रखा हुआ है। TV Anchor Sudhir Chaudhary

ग्रामीणों ने लगाया शहर व गांव के बीच भेदभाव का आरोप, पानी तक में बेईमानी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post