Thursday, 25 April 2024

Tigers In Mumbai दो बाघों के बदले मुंबई लाए गए दो शेर

Tigers In Mumbai मुंबई स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में दो एशियाई शेरों को गुजरात से लाया गया है।…

Tigers In Mumbai दो बाघों के बदले मुंबई लाए गए दो शेर

Tigers In Mumbai

मुंबई स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में दो एशियाई शेरों को गुजरात से लाया गया है। इनकी उम्र अभी तीन साल है। इनको दो बाघों के बदले यहां लाया गया है।

अधिकारी के हवाले से बताया गया कि गुजरात के जूनागढ़ जिले के सक्करबाग प्राणी संग्रहालय से एशियाई शेर शुक्रवार को एसजीएनपी लाए गए। शेरों को फिलहाल ‘डी-11’ और ‘डी-22’ के रूप में चिह्नित किया गया है और अभी तक उनका नामकरण नहीं किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, शेरों को कुछ देर निगरानी में रखा जाएगा और फिर उन्हें आंगतुकों के लिए शेरों की सफारी वाले बाड़ों में ले जाया जाएगा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि अक्टूबर में वृद्धावस्था के कारण 17 वर्षीय एक शेर की मौत के बाद राष्ट्रीय उद्यान में केवल 11 वर्षीय शेर रह गया था और वह भी बीमार है। उसे आगंतुकों से दूर रखा गया है।

राष्ट्रीय उद्यान ने सक्करबाग प्राणी संग्रहालय से एशियाई शेरों को लाने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। छह साल के बाघ ‘बजरंग’ और तीन साल की बाघिन ‘दुर्गा’ के बदले दो शेरों को लाने की 31 अक्टूबर को मंजूरी मिली थी। एसजीएनपी 107 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

Related Post