Tuesday, 3 December 2024

Vaccine for Covid- Omicron संकट के बीच बड़ी खुशखबरी, दो नई वैक्सीन और कोरोना की दवा को मिली मंजूरी

Vaccine For Covid- पूरी दुनिया जहां बढ़ते हुए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के संकट से जूझ रही…

Vaccine for Covid- Omicron संकट के बीच बड़ी खुशखबरी, दो नई वैक्सीन और कोरोना की दवा को मिली मंजूरी

Vaccine For Covid- पूरी दुनिया जहां बढ़ते हुए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के संकट से जूझ रही है। ऐसे में आज देश के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत देश में भी बढ़ रहे ओमिक्रॉन केसेज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना के दो नई वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कोरोना की दवा Molnupiravir के इस्तेमाल को भी मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ट्वीट के माध्यम से दी।

 

(PC- Twitter)

नई वैक्सीन को मंजूरी मिलने से वैक्सीनेशन प्रक्रिया होगी तेज-

इस समय जब पूरे देश में कोरोना के साथ-साथ इसके नए वैरीअंट ओमिक्रॉन (Omicron) के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लिया गया फैसला काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी आएगी।

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने दी वैक्सीन को मंजूरी-

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने जीन दो वैक्सीन (Vaccine for covid) के इस्तेमाल की मंजूरी दी है उनके नाम है- कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स।

कोर्बीवैक्स (Corbevax) वैक्सीन को हैदराबाद (Hyderabad) की Biological-E फार्मा कंपनी ने बनाया है। जबकि कोवोवैक्स (Covovax) अमेरिकी कंपनी Novavax द्वारा बनाई गई है। वैक्सीन को पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) मैनुफैक्चर कर रही है। अगर बात करे कोरोना की दवा Molnupiravir की तो इसे देश की 13 बड़ी कंपनियों ने मिलकर बनाया है। कोरोना की दवा का इस्तेमाल वयस्कों पर की जाने की इजाजत मिली है।

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने किया सरकार के फैसले का स्वागत-

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल में कोवोवैक्स कोरोना के खिलाफ 90% सफल रही। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सरकार ने वैक्सीन को मंजूरी देकर बेहतरीन फैसला लिया है।

अब तक देश में मिल चुकी है इन वैक्सीन को मंजूरी-

इन दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब तक देश में कुल 7 वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है जिसमें – कोवैक्सीन (Covaxin), कोविशील्ड (Covishield),स्पुतनिक-वी (Sputnik-V), जायडस कैडिला (Zydus Cadila), जायकोव डी (ZyCOV-D), कोवोवैक्स (Covovax) व कोर्बीवैक्स (Corbevax) शामिल है।

Read This Also-

Night Curfew: ओमिक्रॉन ने लगाया न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी पर ग्रहण, 12 राज्यों में जश्न पर प्रतिबंध

Related Post