Site icon चेतना मंच

UK News : भारत के साथ संबंधों को व्यापक बनाने का वक्त : स्टार्मर

UK News

Time to broaden ties with India: Starmer

लंदन। ब्रिटेन के विपक्ष के नेता सर कीर स्टार्मर ने शुक्रवार को कहा कि यह भारत-ब्रिटेन संबंधों को सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक बनाने का वक्त है। उन्होंने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले लेबर पार्टी की विदेश नीति को स्पष्ट करते हुए यह बात कही। स्टार्मर ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने से आपसी लाभ की बड़ी गुंजाइश देखते हैं।

UK News

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

आईजीएफ सम्मेलन के उद्घाटन में मुख्य भाषण देंगे स्टार्मर

एक बयान के मुताबिक वह अगले महीने लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के वार्षिक ब्रिटेन-भारत सप्ताह सम्मेलन के उद्घाटन में मुख्य भाषण देंगे। यह संबोधन भारत के साथ संबंधों को लेकर लेबर पार्टी के नेता के नजरिये को और स्पष्ट करेगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भविष्य को देखा जाए और इस पर काम किया जाए कि हम व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, जलवायु कार्रवाई, विविधता और समावेशन, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को कैसे व्यापक बना सकते हैं।

UK News

Noida News : गिरोह बनाकर चुराते थे गाय भैंस, खुली पोल तो लगा गैंगस्टर एक्ट

26 से 30 जून तक होगा आईजीएफ का वार्षिक समारोह

स्टार्मर ने कहा कि मैं इंडिया ग्लोबल फोरम में बोलने के लिए उत्सुक हूं। लेबर पार्टी का भारत के साथ एक लंबा और मजबूत रिश्ता है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। आईजीएफ के इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन 26 से 30 जून के बीच किया जाएगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version