Ultimatum to Iyer’s Daughter: कांग्रेस के विवादित नेता मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विरोध में 3 दिन का व्रत रखा था। साथ ही उन्होंने फेसबुक पर हिंदू धर्म को लेकर कुछ बातें भी लिखी थीं। इसी को लेकर दिल्ली के जंगपुरा स्थित उनकी सोसाइटी की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) उनसे नाराज हो गई है।
आरडबल्यूए की 2 टूक माफी मांगो या घर छोड़ो, Ultimatum to Iyer’s Daughter
दिल्ली के जंगपुरा स्थित आरडब्ल्यूए ने सुरन्या अय्यर के साथ-साथ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को पत्र लिखा है। इस पत्र में स्पष्ट शब्दों में लिखा है, “उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगनी होगी, ऐसा नहीं करने पर उन्हें सोसाइटी छोड़कर चले जाना होगा। क्योंकि उनकी ये हरकत आरडबल्यूए को स्वीकार नहीं है।”
Ultimatum to Iyer’s Daughter: क्या लिखा है आरडबल्यूए के इस पत्र में?
इस पत्र में लिखा गया है “सुरन्या अय्यर जी जैसी एक शिक्षित महिला ने सोशल मीडिया के जरिए जो बातें कहीं, वो निश्चित तौर पर अशोभनीय हैं। यहां के निवासी ऐसे बयानों की सराहना नहीं कर सकते, जो कॉलोनी के निवासियों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं और यहां की शांति को भंग कर सकती हैं। सुरन्या जी को ये समझना चाहिए कि राम मंदिर का निर्माण 500 सालों बाद किया जा रहा है, वो भी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 5-0 के फैसले के साथ।”
आगे इस पत्र में लिखा गया है कि “उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर जिस तरह का पोस्ट शेयर किया वो सही नहीं है। अगर वो अपने बयान को सही मानती हैं, तो उन्हें ये सोसाइटी छोड़कर, किसी ऐसी सोसाइटी में चले जाना चाहिए, जहां इस तरह के बयानों को स्वीकार किया जाता हो।”
Ultimatum to Iyer’s Daughter, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विरोध में सुरन्या ने रखा था उपवास
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी को एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि वह अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विरोध में 3 दिन का उपवास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह उपवास देश के मुस्लिम नागरिकों के प्रति उनका प्यार और दुख दिखाता है, वो पूरी तरह उनके साथ खड़ी हैं।
हाल ही दूसरी बेटी यामिनी भी आईं थीं सुर्खियों में
इससे पहले कांग्रेस के विवादित नेता मणिशंकरअय्यर की दूसरी बेटी यामिनी अय्यर भी सुर्खियों में आई थीं। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यामिनी अय्यर के नेतृत्व में चलने वाले एक फेमस थिंक टैंक का फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) कैंसिल कर दिया था। इस थिंक टैंक का नाम सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) है। आरोप है कि ये संस्था नियमों का उल्लंघन कर रही थी।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।