Thursday, 28 March 2024

यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनकी बहू को ईडी ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग (MONEY LAUNDERING) मामले में यूनिटेक (UNITECH) के संस्थापक (FOUNDER) रमेश चंद्रा और…

यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनकी बहू को ईडी ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग (MONEY LAUNDERING) मामले में यूनिटेक (UNITECH) के संस्थापक (FOUNDER) रमेश चंद्रा और पूर्व मालिक संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कार्नौस्टी मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के राजेश मलिक को भी गिरफ्तार किया है। मामले में ईडी तीनों को कल यानि मंगलवार को कोर्ट में पेश करने जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इन तीनों को सोमवार शाम को दिल्‍ली से गिरफ्तार (ARREST) किया था। आरोप है कि इन्होंने खरीदारों के पैसे का गबन कर लिया था और उस पैसे को रियल स्टेट में निवेश किया था। इस केस से संबंधित ईडी ने नोएडा में इनकी प्रॉपर्टी भी भी जब्त कर ली थी।

जानकारी के अनुसार इस मामले में संजय चन्द्रा (CHANDRA) और उनके भाई पहले से ही मुंबई जेल में बंद है और इसके पहले वो तिहाड़ जेल भेजे गए थे। सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) द्वारा आदेश दिया गया था जिसके बाद उनको मुंबई जेल शिफ्ट किया गया।

अगस्त में यूनिटेक के पूर्व निदेशकों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) में आश्चर्यजनक खुलासा किया गया था। एजेंसी ने जानकारी दिया कि एक गुप्त भूमिगत कार्यालय का पता लगाने का प्रयास हो रहा है जिसका संचालन रमेश चंद्रा द्वारा किया गया था।

चंद्रा के साथ उनके बेटे और यूनिटेक (UNITECH) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की काफी समय से जांच में लगी ईडी ने बताया था कि संजय और अजय दोनों ने समूची न्यायिक हिरासत को निरर्थक कर दिया है क्योंकि वे जेल के अंदर से अपने अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे। वे उन्हें निर्देश दे रहे थे और अपनी संपत्तियों से संबंधित मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं।

जांच में पता चला कि तथ्यों पर सुनवाई किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के पूर्व प्रर्वतकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल (TIHAR JAIL) से मुंबई जेल भेजने का आदेश दिया था।

Related Post