Site icon चेतना मंच

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर ने नए गाने में नोटबन्दी पार्ट टू पर कसा तंज, छाई सुर्खियों में

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore: यूपी बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने एक और नए गाने से छाई सुर्खियों में। इनके नए गाने का टाइटल है ‘साहेब भईले तुगलक हो सुनावें फरमान’, जिसमें इन्होंने हाल ही में हुए नोटबंदी पार्ट 2 पर तंज कसा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी कुछ दिन पहले ही सरकार की तरफ से 2000 के नोटों को बंद करने का फरमान जारी हुआ था। इसी नोटबंदी पर नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए अपना नया गाना शेयर किया है, जो बेहद पॉपुलर हो रहा है।

अभी 22 मई को ही नेहा ने ‘सलाह करी ये राजा का-का दियाई’ गाना शेयर किया था, जो काफी चर्चित रहा। इसके बाद अब इनका सरकार पर निशाना साधते हुए, नया गाना ‘साहेब भईले तुगलक हो सुनावें फरमान’ को काफी सराहना मिल रही है।

नोटबंदी पार्ट 2 पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना (Neha Singh Rathore New Song on Demonetisation )-

नोटबंदी पार्ट 2 पर निशाना साधते हुए सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपना नया गाना ‘साहेब भईले तुगलक हो सुनावे फरमान’ आज ही अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने को अब तक 12 हजार से भी अधिक लोग सुन चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का गाने पर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।

क्या है गाना –

 ‘साहेब भईले तुगलक हो सुनावें फरमान,

आज फिर कईले सखी नोटबंदी के ऐलान

जिया जिया ये जवान, भईला तु ही एक महान,

 साहेब भईले तुगलक हो सुनावें फरमान..

छोट छोट व्यापारियन के काट लिहा कान,

जिया जिया….’

अपने गानों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाती हैं नेहा सिंह राठौर –

बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहु नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गानों के माध्यम से अक्सर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती रहती हैं। अपने गानों से यह समय-समय पर सरकार पर भी निशाना साधते नजर आई हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान अपने गाए हुए गाने ‘ यूपी में काबा से’ पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद ये आज जाना माना नाम बन चुकी है। यूट्यूब पर इनके लाखों फॉलोअर है। अपनी बिंदास गायकी से जिस तरह ये समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाती हैं। इसे लोग बेहद पसंद करते हैं, और समय-समय पर इनसे अलग-अलग मुद्दों पर गीत लिखने की डिमांड भी करते हैं।

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर के नए गाने ने मचाई धूम, हुआ वायरल

Exit mobile version