Site icon चेतना मंच

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

UP me Kaba

UP me Kaba

UP me Kaba : लखनऊ/नई दिल्ली/पटना। “यूपी में का-बा” शीर्षक से एक के बाद एक दो दर्जन चर्चित गीत गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathor) एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर अनेक लोग सवाल पूछ रहे हैं कि “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर इन दिनों कहां गायब हो गई हैं ?

UP me Kaba – क्यों ढूंढी जा रही हैं नेहा सिंह राठौर ?

दरअसल हाल ही में रामनवमी के अवसर पर बिहार के सासाराम व उसके आसपास के हिस्सों में दंगा हुआ है। अभी भी रह-रहकर दंगाई कोई न कोई हरकत जरूर कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अनेक यूजर्स लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को संबोधित करके यह सवाल उठा रहे हैं कि बिहार में सासाराम जल रहा है, किन्तु ऐसे में “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर जो कि बिहार की रहने वाली हैं कहां गायब हो गयी हैं ?

एक यूजर्स ने पूछा है कि बिहार में सासाराम जल रहा है, गायिका नेहा सिंह राठौर प्रतिभा की धनी हैं, अच्छा गाती हैं, समस्याओं को पारंपरिक गायन के तरीके से जनता के सामने रखती हैं। पूरी उम्मीद है कि बिहार के मौजूदा हालात पर नेहा सिंह “बिहार में का-बा” गाकर दंगाईयों को शर्मिंदा जरूर करेंगी। दूसरा यूजर्स नेहा सिंह राठौर की फोटो लगाकर लिखता है कि “बिहार में का-बा” ! कुछ “बतईबु” कि, मुंह में “दही” जमइले रहबू ! इसी प्रकार की अनेक टीका-टिप्पणियां सोशल मीडिया पर चल रही हैं।

“यूपी में का-बा” के बाद नेहा ने बेरोजगारी पर गाया गाना

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर को आखिरी गाना 22 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ था। इस गाने में नेहा सिंह ने बेरोजगारी का मुददा उठाया है। इस गाने को भी देश भर में खूब पसंद किया गया। गाने के बोल “बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला” लोगों की जुबान पर खूब चढ़ा।

कौन है लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

नेहा सिंह राठौर बिहार में जन्मी मात्र 25 साल की युवती है। ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली नेहा सिंह राठौर सरकारी व्यवस्था पर तंज करने वाले लोकगीत गाती व लिखती हैं। कुछ दिन पूर्व चेतना मंच ने नेहा सिंह राठौर का एक बड़ा इंटरव्यू किया था जिसमें नेहा सिंह खुद ही अपनी पूरी जीवन गाथा बताती हैं।
नीचे वीडियो में नेहा का वह इंटरव्यू सुनकर आप भी जान लीजिए कि कौन हैं नेहा सिंह राठौर ? और क्या करती हैं ?

बड़ी बात: दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है “यूपी में का बा” वाली नेहा को

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version