Thursday, 28 March 2024

बुजुर्गों के साथ हो रहे अत्याचार के मामले में यूपी अव्वल

राष्ट्रीय ब्यूरो। रामराज्य की परिकल्पना वाला सूबा उत्तरप्रदेश बुजुर्गों के साथ अत्याचार के मामले  में पूरे देश में अव्वल है।…

बुजुर्गों के साथ हो रहे अत्याचार के मामले में यूपी अव्वल

राष्ट्रीय ब्यूरो। रामराज्य की परिकल्पना वाला सूबा उत्तरप्रदेश बुजुर्गों के साथ अत्याचार के मामले  में पूरे देश में अव्वल है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़े बताते हैं कि बीते मई माह से सरकारी हेल्पलाइन सुविधा ‘एल्डरलाइन’  के जरिए मदद मांगने के लिए उत्तरप्रदेश से 79  हजार से ज्यादा फोन कॉल आए।

टाटा ट्रस्ट के सहयोग से बुजुर्ग लोगों की सहायता के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय हेल्पलाइन के आंकड़े बताते हैं कि मई माह से कुल 3.39 लाख से अधिक फोन आए। जिसमें 79 हजार से अधिक फोन कॉल अकेले उत्तरप्रदेश से रहे। वहीं दूसरे स्थान पर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड रहा जहां 54,432 फोन कॉल आए। इसके अलावा तेलंगाना से 42,610,तमिलनाडु से 27,708 और कर्नाटक से 22,711 कॉल आए। आंकड़ो के मुताबिक महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने ज्यादा मदद मांगी। मंत्रालय के मुताबिक जिन कारणों से बुजुर्गों ने हेल्पलाइन के जरिए संपर्क किया,उनमें कोविड सहायता 13,496,पेंशन 8,952,दुर्व्यवहार1,890, स्वास्थ्य संबंधी सहायता 1,202,बचाव 423 और वृद्धाश्रमों से जुड़े 623 मामले मामले शामिल रहे। हालांकि मंत्रालय ने कहाकि जो भी कॉल आए  उनमें से 3,02,195 कॉल सेवा योग्य नहीं थी।

Related Post