Sunday, 1 December 2024

IAS तथा IPS बनने में सबसे अधिक मदद करते हैं 6 सब्जेक्ट

UPSC Civil Services Exam: : भारत में IAS तथा IPS अधिकारी सबसे शक्तिशाली होते हैं। IAS तथा IPS अधिकारी ही…

IAS तथा IPS बनने में सबसे अधिक मदद करते हैं 6 सब्जेक्ट

UPSC Civil Services Exam: : भारत में IAS तथा IPS अधिकारी सबसे शक्तिशाली होते हैं। IAS तथा IPS अधिकारी ही भारत की पूरी सत्ता (सरकार) व्यवस्था को चलाते हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा IAS तथा IPS बनने का सपना देखते हैं। आज हम आपको बताएंगे IAS तथा IPS बनने के लिए आपकी मदद करने वाले सब्जेक्ट (विषय) के बारे में।

UPSC Civil Services Exam

सबसे प्रतिष्ठित नौकरी है IAS तथा IPS की

आपको पता है कि भारत में IAS तथा IPS की नौकरी सबसे प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है। IAS तथा IPS बनने के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा को देने के लिए किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं पडती है। UPSC की परीक्षा देने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजेुएट (स्नातक) होना ही काफी होता है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि IAS तथा IPS बनने के लिए ग्रेजेएशन (स्नातक) में किस सब्जेक्ट की पढ़ाई करने से फायदा होता है। यानि UPSC की परीक्षा पास करके IAS तथा IPS बनना है तो कौन-कौन से सब्जेक्ट (विषय) पढऩे चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि UPSC की परीक्षा पास करने के लिए पढ़े जाने वाले जरूरी विषयों के बारे में।

यें 6 सब्जेक्ट बना सकते हैं आपको IAS तथा IPS

आपको पता है कि ग्रेजेएशन के दौरान छात्रों के पास किन्हीं 3 सब्जेक्ट (विषय) को चुनने की छूट होती है। यदि आपको IAS तथा IPS बनना है तो आपको ग्रेजुएशन में राजनैतिक विज्ञान (Political science), अर्थ शास्त्र (Economy) तथा सामाजिक विज्ञान (social science) का मैच बनाकर पढ़ाई करें। इन तीनों को नहीं पढऩा चाहते हैं तो इतिहास (History), भूगोल (Geography) तथा कानून की पढ़ाई करें। जो तीन सब्जेक्ट आपने ग्रेजुएशन में लिए हैं। उन तीन के अलावा बचे तीन सब्जेक्ट को आप निजी तौर पर बढ़ते रहें।

राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल तथा कानून ऐसे विषय हैं जो UPSC की परीक्षा को आसानी से पास करा देंगे। ये विषय उम्मीदवारों को एक मजबूत अकादमिक पृष्ठभूमि प्रदान करते हैं, जो UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने में मददगार होता है।

अपनी क्षमता को समझें

  1. UPSC सिविल सेवा परीक्षा एक मुश्किल परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी विषयों में मजबूत होना चाहिए। इसलिए, अपनी योग्यता और रुचियों का आकलन करना महत्वपूर्ण है। साथ ही अपनी क्षमता को समझना भी जरूरी है कि आप कितनी मेहनत से पढ़ाई कर सकते हैं।
  2. UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छी अध्ययन योजना आवश्यक है। इस योजना में आपको अपने अध्ययन के लक्ष्य, समय सीमा और अध्ययन के तरीके को शामिल करना चाहिए।
  3. आपके मित्रों की टीम UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मददगार हो सकती है। इस टीम में आप अपने साथियों से विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और अपनी तैयारी में सुधार कर सकते हैं।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post