Site icon चेतना मंच

चुनावों के चलते टली UPSC Pre की परीक्षा, अब इस दिन होगी आयोजित

UPSC CSE Prelims Exam Postponed

UPSC CSE Prelims Exam Postponed

UPSC CSE Pre Exam Postponed:  लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान हो गया है। वहीं सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हो गई है। लेकिन लोकसभा चुनाव का सबसे ज्यादा असर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  की सिविल सेवा परीक्षा पर पड़ा है। दरअसल चुनाव को देखते हुए UPSC Pre 2024 को स्थगित कर दिया है। इसी के साथ आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक भी नोटिस जारी किया है। जहां परिक्षा की अगली तरीख का ऐलान किया गया है।

इस दिन होने वाली थी परिक्षा

आपको बता दें कि UPSC की परिक्षा इस बार 26 मई को होने वाली थी। लेकिन चुनवा के देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को चुनाव की तरीखों का ऐलान हुआ था। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में होंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून तक हो जाएगी। यूपीएससी ने इस बीच आयोजित होने वाली परीक्षा रद्द कर दिया है।

26 मई से 16 जून तक नहीं होंगे यूपीएससी एग्जाम

आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिस में लिखा है, ‘जनरल इलेक्शन शेड्यूल की वजह से, आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का फैसला लिया है, जो 26-05-2024 से 16-06-2024 तक भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में भी काम करती है।’ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा को अयोजन करता है।

UPSC CSE Pre Exam Postponed

आवेदन के लिए बढ़ाई थी रजिस्ट्रेशन डेट

दरअसल इससे पहले, लोकसेवा आयोग ने यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का टाइम बढ़ा दिया था। आधिकारिक ऐलनान के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन करने की तरीख 6 मार्च शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद, करेक्शन विंडो 7 मार्च से 13 मार्च को ओपन हुई थी। लोकसेवा आयोग, परीक्षा से 10 दिन पहले यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर देगा। अगर एक बार एडमिट कार्ड जारी होग तो उम्मीदवार अपना यूपीएससी प्रीलिम्स हॉल टिकट 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे। UPSC CSE Pre Exam Postponed

Truecaller का नया फीचर लॉन्च, इन लोगों को कर देगा ब्लॉक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version