UPTET Result 2021- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। यूपीटीईटी के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 10,73,302 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 748810 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
इस परीक्षा का प्रोविजनल उत्तर कुंजी रिलीज कर दी गई थी। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा की फाइनल उत्तर पुस्तिका भी जारी की जाएगी। परीक्षा का परिणाम यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा।
15 फरवरी को हुई थी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक-
यूपी विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा परिणाम में विलम्ब हुआ है। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से 15 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान यूपीटीईटी के रिजल्ट (UPTET Result 2021) घोषित करने की तारीख को आगे बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इस सिफारिश को मंजूरी देते हुए रिजल्ट को चुनाव तक टाल दिया गया था। अब बोर्ड परिणाम को घोषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अतः परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम से संबंधित नोटिफिकेशन चेक करते रहे।
यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम –
यूपी टीईटी की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर पाएंगे।
परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा –
सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। यहां होम पेज पर जाकर ‘ Log in’ बटन को क्लिक करना होगा। लोगिन करने के बाद रिजल्ट पर पेज पर अपना रोल नंबर डालकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा। और इस पेज पर जाकर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।