Site icon चेतना मंच

USA News : अमेरिका में सजेगी राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’, बुकिंग शुरू

USA News

Rahul Gandhi's 'Mohabbat Ki Dukan' to be set up in America, bookings open

कर्नाटक में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ अमेरिका में खुलेगी। राहुल गांधी महीने के आखिरी में 10 दिनों के अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। वहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल 30 मई को सांटा क्लारा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे।

USA News

Defense News : देश का रक्षा उत्पादन पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार

राहुल के कार्यक्रम का पोस्टर जारी

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया है। इसमें लिखा है ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट इन बे एरिया। धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइये। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ,

28 मई को अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वे यहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि वे 31 मई से 10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे।

Nick Jonas: भारत में ‘जीजू’ कहे जाने पर निक जोनस की प्रतिक्रिया

USA News

राहुल ने दिया था मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा

दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान, जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान कई मौकों पर इसे दोहराया। हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि हमने प्‍यार और मोहब्‍बत से यह लड़ाई लड़ी। कर्नाटक की जनता ने हमें बताया, इस देश को मोहब्‍बत अच्‍छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्‍बत की दुकान खुली है। यह कर्नाटक की जीत है। हमारे पांच वादे हैं, हम इसे पहली कैब‍िनेट में पूरा करेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version