Site icon चेतना मंच

Uttar Pradesh: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने बेटे की हत्या की, गिरफ्तार

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चितिसापुर गांव में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद अपने तीन साल के बेटे की कथित तौर पर फावड़े से काटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में दफना दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Uttar Pradesh News

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) वीर सिंह के मुताबिक, चितिसापुर गांव के सुहाई बाग में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने बुधवार रात पत्नी से झगड़े के बाद अपने तीन साल के बेटे राज की कथित तौर पर फावड़े से काटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में दफना दिया।

सिंह के अनुसार, आरोपी चंद्रकिशोर लोधी ने कथित तौर पर अपने बेटे के शव के कई टुकड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि पत्नी की शिकायत पर लोधी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। सिंह के मुताबिक, लोधी की निशानदेही पर बच्चे के शव को खेत से निकलकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

तालाब में डूबने से महिला की मौत

एक अन्य समाचार के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में रामबरन महाविद्यालय के पीछे स्थित तालाब में बृहस्पतिवार को एक महिला का शव उतराते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान विभारपुर गांव की रहने वाली कविता (59) के रूप में हुई है।

वर्मा के मुताबिक, कविता बुधवार शाम घर से शौच के लिए निकली थी, काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तब परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बृहस्पतिवार को उसका शव तालाब में पाया गया।

वर्मा के अनुसार, लोगों का मानना है कि कविता का पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गई होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।

Maharashtra: भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version