G-20 Summit इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए PM मोदी, बताया भारत का एजेंडा

12 11 2022 pmmodi 23199109
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 NOV 2022 01:56 PM
bookmark

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इंडोनेशिया रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में भारत के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा।

G-20 Summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा। उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे। भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

आपको बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसके वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव यहां चर्चा का विषय रहेगा। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सोमवार को होने वाली एक बैठक पर भी सभी की नज़र है।

क्या है जी 20? आपको बता दें कि जी-20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

Delhi Traffic Alert: 27 नवंबर तक बंद रहेंगी दिल्ली ये सड़कें, जानें वजह

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में 22 को राष्ट्रपति और 25 को आएंगे पीएम

Murmu and modi
गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में 22 को राष्ट्रपति और 25 को आएंगे पीएम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 NOV 2022 00:56 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में होने वाले हैकथान कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए 22 नवंबर को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आएंगी। इस आयोजन के समापन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम 25 नवंबर को प्रस्तावित है।

Greater Noida News :

बता दें कि अफ्रीका और कई अन्य देशों के साथ भारत शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। इसी के दृष्टिगत 22 से 25 नवंबर तक इंडो-अफ्रीका मीट हैकथान का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कैम्पस में होना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम का समापन करेंगे। कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं निगरानी कर रहे हैं। सभी आला अधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर निरंतर बैठक कर रहे हैं। इसके लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाने का काम चल रहा है। जिला प्रशासन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर संवेदनशील है।

Greater Noida News :

बीती देर रात कैम्पस में चल रहे साज-सज्जा के काम के बीच एक धमाका हुआ। उसमें दो श्रमिक झुलस गए। ये हादसा लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है। जो अधिकारी इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, उन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा से लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Crime news: शादी के लिए कहा तो युवक ने अपनी पार्टनर के किए 35 टुकड़े

Untitled 1 copy 1
Delhi Crime news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 NOV 2022 00:38 PM
bookmark

Delhi Crime news: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी वारदात का खुलासा किया है, जिसमें हत्यारोपी युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या करने के बाद एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 35 टुकडे किए। इन टुकडों को उसने 15 दिन तक फ्रीज में सजाकर रखा और एक एक करके ठिकाने लगाता रहा। खास बात यह है कि हत्यारोपी युवक ने हत्या की इस वारदात को अपने घर से 1500 किलोमीटर दूर आकर अंजाम दिया था।

Delhi Crime news

आपको बता दें कि दिल्ली के शाहदरा निवासी युवती श्रद्धा के पिता विकास मदान ने दिल्ली के महरौली थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पिता विकास मदान ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। उनकी 26 साल की बेटी श्रद्धा मुंबई के मलाड में स्थित मल्टीनेशनल कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन नामक युवक से हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब श्रद्धा के परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आफताब और श्रद्धा ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली आकर रहने लगे।

मृतक श्रद्धा के पिता ने बताया कि उनको बाद में पता चला कि उनकी बेटी महरौली के छतरपुर इलाके में रहती है। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से यह भी पता लगा कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने भी गई है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं मिली। फोन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी बंद आ रहा था। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका होने पर वह 8 नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए जहां बेटी किराए पर रहती थी। वहां पर ताला लगा होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को किडनैपिंग की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तब जांच शुरू की और आफताब को गिरफ्तार कर लिया। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर श्रद्धा अक्सर उस पर दबाव बनाती रहती थी। इसे लेकर ही दोनों में विवाद होता रहता था। विगत 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को आरी से 35 टुकड़ों में काटा और अलग-अलग तीन जगहों पर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढने में लगी हुई है।

पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखा। जिसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया और 18 दिनों तक घर में रखा। रात को 2 बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक करके प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था।

Real Love Story: ये लव स्टोरी आपके रोंगटे खड़े कर देगी,’आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी’

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।