Site icon चेतना मंच

Varanasi- UAE से आए स्मगलर की विग में मिला 33 लाख का सोना

Varanasi

वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए स्मगलर

Varanasi- वाराणसी एयरपोर्ट पर एक स्मगलर सामने आया है। UAE से आए दो यात्रियों को वाराणसी हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर शनिवार को कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। इन यात्रियों के पास से करीब 45 लाख का सोना बरामद किया गया है। इनमें से एक यात्री ने तो सोना अपने सिर पर लगी विग में छुपा रखा था। वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) का ये वीडियो अब इंटरनेट की मदद से काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और ये सच में एक हैरान कर देने वाला वीडियो है।

शारजाह से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक यात्री ने अपनी विग में सोने को छुपाया हुआ था। अधिकारियों ने जब उस यात्री की विग हटाई तो उसके नीचे काले पैकेट के अंदर सोना सिर में चिपकाकर रखा गया था।

Advertising
Ads by Digiday

ऐसा बताया जा रहा है कि उस काली थैली में करीब 646 ग्राम सोना था। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत इस समय 32.97 लाख रुपये है। यही नहीं उसी फ्लाइट में एक और यात्री भी था जिसके पास से 238.2 ग्राम सोना बरामद किया गया है। अगर इसकी कीमत देखें तो अभी इतने ग्राम सोने की कीमत 12.14 लाख रुपये है। यात्री सोने को एक कार्टन में छुपा कर ले जा रहा था। कार्टन को लपेटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की जो परत होती है उसी के बीच में सोने को छुपाया गया था।

Rakesh Tikait- अब केजरीवाल के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को लिया निशाने पर

बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा स्मगलर्स सामने आए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दो स्मगलर्स को पकड़ा गया था जिसमें से एक तो सोने के पेस्ट को लेकर चल रहा था और दूसरा यात्री 636 सिगरेट के डंडे लेकर आया था। यात्री ने करीब 12,20,090 लाख रुपये का सोने का पेस्ट लिया हुआ था, वहीं दूसरे यात्री ने 9,54,000 लाख रुपये के सोने के सिगरेट के डंडे लिए हुए थे। ये दोनों यात्री शारजाह से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर लौटे थे और यहां इन्हें अधिकारियों ने धर दबोचा।

Exit mobile version