Vijay Shah

Vijay Shah : भारत की लाडली बेटी है कर्नल सोफिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह (BJP Leader Vijay Shah) ने कर्नल सोफिया के ऊपर घटिया टिप्पणी की है। कर्नल सोफिया पर घटिया टिप्पणी करने वाला भाजपा नेता विजय शाह चारों तरफ से घिर गया है। पूरे देश की जनता में भाजपा नेता विजय शाह के विरुद्ध भारी आक्रोश है। हर कोई भाजपा नेता विजय शाह को उसके पद से तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। देश के नागरिकों का कहना है कि देश की लाडली बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री है घटिया टिप्पणी करने वाला विजय शाह

आपको बता दें कि, भारत की लाडली बेटी सोफिया कुरैशी के ऊपर भाजपा नेता विजय शाह ने बेहद घटिया टिप्पणी की है। यह घटिया टिप्पणी करने वाला भाजपा नेता कोई मामूली पार्टी कार्यकर्ता नहीं है। भाजपा नेता विजय शाह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री के पद पर तैनात हैं। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा में घटिया टिप्पणी की है। भारत तथा पाकिस्तान के युद्ध की चर्चा करते हुए विजय शाह ने अपने भाषण में सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए कहा कि, हमने उनकी (आतंकवादियों की) बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। इस बयान पर सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, “जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है। तब भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घृणित बातें कर रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री और कई बार का विधायक यह कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा। आखिर किसकी बहन को भेजा? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?” पटवारी ने विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा, “ऐसे मंत्री को तत्काल पद छोड़ना चाहिए। बीजेपी स्पष्ट करे कि यह भाव विजय शाह के थे या भाजपा पार्टी के।

पूरे देश की जनता मांग रही है विजय शाह का इस्तीफा

इस दौरान देश के हर कोने से भाजपा नेता विजय शाह का इस्तीफा मांगने की खबर आ रही है। देश के हर कोने से मांग हो रही है कि भाजपा के नेता विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। इस दौरान, मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान से हुई पार्टी की किरकिरी के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिशें भाजपा ने तेज कर दी हैं। विजय शाह को प्रदेश पार्टी मुख्यालय तलब किया गया। सफाई देने मंत्री हवाई चप्पल पहने ही दौड़े-दौड़े पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने बयान को लेकर माफी मांगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है “मंत्री विजय शाह को चेतावनी दी गई है। पार्टी नेतृत्व ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और उन्हें आगाह किया गया है। सोफिया कुरैशी इस देश की बेटी है और उसने जो पराक्रम किया है, उसको पूरा देश सैल्यूट करता है।

मंत्री की नेमप्लेट पर पोती कालिख, FIR दर्ज

विजय शाह के बयान से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी है। मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान के विरोध में मंत्री की नेम प्लेट पर कालिख पोतने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं, मंत्री पर FIR दर्ज कराने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता थाने भी पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। जीतू पटवारी ने लिखा है “मंत्री का यह बयान न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का अपमान है।” जीतू पटवारी का कहना है “मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी निष्क्रियता ओर बयान का मौन समर्थन इस अपराध को और गंभीर बना रहा है। कांग्रेस ने पत्र के जरिए मांग की है कि मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। मंत्री विजय शाह और मुख्यमंत्री कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगें। मुख्यमंत्री बयान को लेकर व्यक्तिगत जिम्मेदारी लें और पीएमओ इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करें।”

“ऑपरेशन सिंदूर” का चीन ने बना रखा था मजाक! भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।