Wednesday, 19 March 2025

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के बीच इंदौर में भड़की हिंसा, दो गुटों में पथराव, जली कई दुकानें, 4 घायल

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को…

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के बीच इंदौर में भड़की हिंसा, दो गुटों में पथराव, जली कई दुकानें, 4 घायल

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस बड़ी जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया। होली के ठीक पांच दिन पहले पूरे देश में दिवाली का माहौल था। लेकिन इसी जश्न के बीच मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में हिंसा भड़क उठी। मामला इतना बढ़ा की दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई, कई दुकानें जला दी गई। यहां तक की 4 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला:

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के बीच इंदौर में भड़की हिंसा:

रविवार रात जब भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, उस वक्त पूरे देश में दिवाली जैसा जश्न मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले में भी जश्न का माहौल था। खबरों के मुताबिक इंदौर जिले के महू में रविवार रात भारतीय टीम के जीत के बाद एक गुट ने जश्न मनाते हुए जीत की रैली निकाली। यह रैली जब एक मस्जिद के सामने पहुंची, तभी विवाद हो गया।

दरअसल मस्जिद के अंदर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे। ऐसे में जब रैली मस्जिद के सामने पहुंची तो दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। बात पत्थर बाजी तक पहुंच गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाए। इस दौरान कई दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की फोर्स ने किसी तरह हालात को काबू में किया। इस पूरे मामले में चार लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।

इंदौर हिंसा को लेकर क्या है कलेक्टर का कहना:

इंदौर के महू में भड़की हिंसा को लेकर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब स्थिति काबू में है, और पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले में पुलिस डीआईजी निमिश अग्रवाल ने बताया कि- “कुछ लोग भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान एक रैली भी निकाली गई थी। रैली के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई है।”

विधायक उषा ठाकुर ने इंदौर हिंसा की घटना को बताया देशविरोधी:

महू में हुई हिंसा की घटना का जायजा लेने पहुंची विधायक उषा ठाकुर ने इस पूरी घटना को देश विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि- “मुझे महू की घटना देशविरोधी का परिचय दिखती है। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, तभी अल्पसंख्यक समाज की बस्तियों से पथराव किया गया। इस दौरान जानबूझकर रास्ता भी डायवर्ट किया गया। मुझे लगता है कि यह एक सुनियोजित षडयंत्र था। गाड़ियों में आग लगाई गई और सीसीटीवी को भी नष्ट किया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि “महू की घटना देशविरोधी है, क्योंकि अचानक वहां इतना पत्थर जमा हो गया और इसके बाद पथराव भी किया गया। पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है और करीब 13 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। मेरी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Champions Trophy: तीसरी बार विश्व चैंपियन बना भारत, देश में होली से पहले मनी दिवाली

Related Post