Site icon चेतना मंच

Weather : दिल्ली के आसमान पर आज भी रहेगा बादलों का बसेरा

Weather

Clouds will remain on the sky of Delhi even today

नई दिल्ली। दिल्ली में आज भी बादलों का बसेरा रहने के आसार हैं। यानि हवाओं के साथ बादलों की लुकाछिपी का खेल जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।

Greater Noida : कुख्यात भू-माफिया यशपाल तोमर का गुर्गा गिरफ्तार

Weather

एक हफ्ते तक जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर एक के बाद एक बने कई पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में शनिवार से सोमवार के बीच भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले तीन वर्षों में मार्च में शहर में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है।

Red Light in the Sky : रहस्य बनी हुई है सीमा पर आसमान में दिखी टिमटिमाती लाल रोशनी

Weather

फिर होगी तेज हवाओं के साथ बारिश

आईएमडी के मुताबिक, पिछले चार दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम है। आईएमडी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि 23 से 25 मार्च के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले छह से सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version