Friday, 29 March 2024

Weather Forecast : नोएडा-दिल्ली में लू का कहर जारी, आज हल्की बारिश का अनुमान

Weather Forecast : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को लू की स्थिति बनी रहने के साथ ही अधिकतम…

Weather Forecast : नोएडा-दिल्ली में लू का कहर जारी, आज हल्की बारिश का अनुमान

Weather Forecast : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को लू की स्थिति बनी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान भी जताया है।

दिल्ली में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था।

Weather Forecast

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 38 प्रतिशत रहा।

आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव बढ़ रहा है और मजदूरों, बेघर लोगों तथा जानवरों के लिए स्थिति असहनीय हो रही है।

बारिश से राहत मिलने की उम्मीद

आईएमडी के अनुसार, नोएडा और दिल्ली वासियों को बुधवार को बारिश होने के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

दिल्ली की सफदरजंग वैधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह इस साल का अभी तक का सर्वाधिक तापमान है। नजफगढ़ में तापातन 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे यह राजधानी का सबसे गर्म स्थान बनकर उभरा था।

आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चलने वाली गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है। वहीं, तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है।

Noida News : दुखद ख़बर, एक छोटी सी टोफी ने ले ली मासूम की जान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post