Site icon चेतना मंच

Weather News : ठंड की चपेट में राजस्थान, जयपुर में पारा 6.8 डिग्री तक लुढ़का

Weather News

In the grip of cold, mercury dropped to 6.8 degrees in Rajasthan, Jaipur

जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। बीती सोमवार की रात चुरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

Noida News : तीसरी मंजिल से गिरकर गार्ड की मौत

Weather News

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात न्यूनतम तापमान चुरू में 0.5 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, पिलानी में 1.9 डिग्री, नागौर में 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री, संगरिया में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, करौली में 4.2 डिग्री, सिरोही में 4.6 डिग्री, बीकानेर में 3.9 डिग्री, चित्तौड़गढ में 4.7 डिग्री, गंगानगर और बूंदी में 4.8-4.8 डिग्री, अलवर में 5.3 डिग्री, जैसलमेर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 6.8 डिग्री व 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Greater Noida News : शौक पूरे करने के लिए लूटे मोबाइल, छात्र समेत चार गिरफ्तार

Weather News

मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर से राज्य में घने कोहरे में कमी आने की संभावना है। वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में शीत लहर का नया दौर शुरू होने का अनुमान है।

Exit mobile version