Site icon चेतना मंच

Weather update : गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, पड़ेगी प्रचंड गर्मी

weather update

weather update

Weather update : मई माह का दूसरा पखवाड़ा शुरु होने में दो दिन का समय बचा है। 15 तारीख के बाद मई माह का दूसरा पखवाड़ा शुरु होगा, लेकिन इससे पहले ही गर्मी ने भीषण रुप धारण कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। पारा 42 डिग्री के आगे जा सकता है।

Weather update

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 42.5 व न्यूनतन तापमान सामान्य से चार अधिक 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 32 से 69 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि जरूरी हो तभी बाहर निकलें और कोशिश करें कि अधिक समय तक धूप के संपर्क में न रहें।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। आगामी 15 मई के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है व कुछ जगहों पर गंभीर स्तर की लू चलने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में अधिकतम पारा 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, अगले तीन दिनों में अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 मई से पारे में कमी होगी, जिससे राहत मिलने की संभावना है।

यूपी और राजस्थान में जहां तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं दूसरी ओर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश आदि कई राज्य हैं, जहां पर चक्रवाती तूफान असानी की वजह से तेज बारिश होगी।

Exit mobile version