Site icon चेतना मंच

Weather Update Today- अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, दिल्ली यूपी समेत इन राज्यों में रहेगी कड़ाके की सर्दी

Weather Update Today

अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत (PC- DNA India)

Weather Update Today- देश की राजधानी दिल्ली, और इसके नजदीकी राज्य उत्तर प्रदेश के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कई हफ्तों से ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड का ये कहर जारी रहेगा।

उत्तर भारत के इन राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड-
पिछले कई हफ्तों से दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), उत्तराखंड (Uttarakhand), और पंजाब (Punjab) राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पिछले तीन-चार दिन से दोपहर के समय धूप निकलने लगी है, लेकिन चल रही हवाओं के चलते गलन से राहत नहीं मिल पा रही है। मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पड़ रही कड़ाके की ठंड से इस हफ्ते भी राहत नहीं मिलने वाली है।

ठंड को लेकर क्या है मौसम वैज्ञानिकों का कहना-

मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी 2022 तक दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इस बीच घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है। हालांकि दोपहर के समय धूप निकलती रहेगी लेकिन फिर भी लगभग 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान नीचे गिर सकता है। ठंड को लेकर उत्तर प्रदेश को येलो अलर्ट राज्य घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बर्फीली हवाएं ठंड को बढ़ाएंगी और तापमान 3 डिग्री तक नीचे गिर सकता है।

See Also-

Air India से डील के बाद कर्मचारियों की नौकरी कैसे रहेगी सुरक्षित, होंगे कौन से बड़े बदलाव

Indian Army Recruitment 2022- JAG एंट्री कोर्स के लिए जल्द करे आवेदन, ये है आखिरी तारीख

महाराष्ट्र में शीतलहर और इन राज्यों में बारिश की संभावना –

महाराष्ट्र में भी बीते कुछ दिनों से शीतलहर (Cold Wave in Maharashtra) चल रही है। आने वाले 2 दिनों में तापमान और भी नीचे गिरने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही अरूणांचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), तमिलनाडु (Tamilnadu)और केरल (Kerala) राज्य में भी बारिश की संभावना है।

Exit mobile version