Friday, 29 March 2024

West Bengal: TMC नेता अबु हुसैन के घर में विस्फोट, 1 बच्चे की मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जनपद के मिनाखा में टीएमसी नेता अबु हुसैन के घर में विस्फोट…

West Bengal: TMC नेता अबु हुसैन के घर में विस्फोट, 1 बच्चे की मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जनपद के मिनाखा में टीएमसी नेता अबु हुसैन के घर में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि टीएमसी नेता ने अपने घर में बम रखे थे, जिनमें विस्फोट हुआ। हादसे के बाद पुलिस अबु हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।

West Bengal News

हादसे की जानकारी मिलने पर बशीरहाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौथम बनर्जी व एसडीपी अमीनुल इस्लाम के नेतृत्व में मिनाखा थानाधिकारी सिद्धार्थ मंडल भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर मिनाखा थाने ले गए। शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इस घटना से काफी अफरा तफरी मच गई है। सवाल यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता ने गधे में बम क्यों रखा? या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई और वजह तो नहीं है। पुलिस अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या तृणमूल कांग्रेस के नेता ने पंचायत चुनाव से पहले क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए बम जमा किए थे।

तृणमूल नेता अबुल हुसैन गायेन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। तृणमूल नेता के घर में बम विस्फोट की घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। इससे पहले गत 6 नवंबर को पश्चिम बंगाल के डेगंगा में TMC नेता के घर में बम धमाका हो गया था। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया था कि कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता की निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे। सीढ़ियों के नीचे कुछ बम रखे थे। मजदूर समझ नहीं पाए कि बम रखे हैं और जैसे ही उन्होंने हाथ लगाया तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट में दो मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बिश्वनाथपुर पिमरी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताया था। बाद में पुलिस ने निर्माण स्थल से 3 जिंदा बम बरामद किए।

Shraddha Murder Case: शादी नहीं इस बात को लेकर हुई श्रद्धा की हत्या!

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post