Tuesday, 23 April 2024

West Bengal : बंगाल में ST के दर्जे की मांग को लेकर कुड‍़मी समुदाय का प्रदर्शन, 85 ट्रेन रद्द

West Bengal / झारग्राम। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अनुसूचित जनजाति (ST) के दर्जे की मांग को लेकर…

West Bengal : बंगाल में ST के दर्जे की मांग को लेकर कुड‍़मी समुदाय का प्रदर्शन, 85 ट्रेन रद्द

West Bengal / झारग्राम। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अनुसूचित जनजाति (ST) के दर्जे की मांग को लेकर कुड़मी समुदाय के विभिन्न संगठनों के सड़क और रेल रोको अभियान के दूसरे दिन बृहस्पतिार को 85 रेल रद्द की गई जबकि सैकड़ों वाहन सड़कों पर फंसे रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार विरोध प्रदर्शन कुड़मी समाज पश्चिम बंगाल द्वारा खड़गपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमासुली में मंगलवार सुबह छह बजे शुरू हुआ और लोगों ने कोलकाता को मुंबई से जोड़ने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-छह की नाकाबंदी कर दी।

West Bengal News

अधिकारियों ने बताया कि कुड़मी समुदाय का एक अन्य संगठन आदिवासी कुड़मी समाज, बुधवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गया, इसके बाद खड़गपुर-टाटानगर खंड में खेमासुली स्टेशन और पुरुलिया जिले के आद्रा-चांडिल खंड में कुस्तौर स्टेशन पर रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया।

दक्षिण-पूर्वी रेलवे की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस और संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने कहा कि पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द की गयीं। बुधवार से लेकर अब तक कुल 158 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

सैकड़ों वाहन फंसे

अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिससे पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में आस-पास की सड़कों पर भी भारी जाम लग गया है।

अधिकारियों ने कहा कि कुछ वाहनों को नाकाबंदी से बचने के लिए झारग्राम में बलीभाषा के रास्ते रवाना किया जा रहा था। सड़कों पर फंसे हुए वाहनों के चालकों ने कहा कि उन्हें भोजन और पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

कुड़मी समुदाय को वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा प्राप्त है, और वह अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग को लेकर दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Nagar Nikay Chunav : हाईकोर्ट ने दिए OBC आयोग की रिपोर्ट सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करने करने के आदेश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post