Friday, 29 March 2024

West Bengal: CBI कार्यालय में फंदे से लटकता मिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी

West Bengal: कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी रामपुरहाट में…

West Bengal: CBI कार्यालय में फंदे से लटकता मिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी

West Bengal: कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी रामपुरहाट में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा स्थापित एक अस्थायी कार्यालय में सोमवार को ‘फंदे से लटकता’ पाया गया। केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

West Bengal

मार्च में हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी को इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई सूत्र ने कहा कि आरोपी का शव कार्यालय के शौचालय में पाया गया। एजेंसी ने रामपुरहाट में एक अतिथि गृह में अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है।

सूत्र ने यह भी कहा कि यह ‘‘आत्महत्या का मामला’’ जैसा लग रहा है। सीबीआई सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बोगतुई हिंसा के मुख्य आरोपी का शव हमारे अस्थायी शिविर, अतिथि गृह के शौचालय में शाम करीब 4.30 बजे फंदे से लटकता मिला। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।’’

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च को हत्या के बाद हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी घोषणा, स्वच्छता में नंबर वन आओ, इनाम पाओ

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post