Site icon चेतना मंच

West Bengal News : फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत

Greater Noida Hindi News

Greater Noida Hindi News

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत हो गई। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि घटना सोमवार को दिन में करीब दो बजे हुई, जब माल पुलिस थाना क्षेत्र के टोटगांव का रहने वाला तिलक बहादुर राय फायरिंग रेंज में गोलीबारी के अभ्यास के दौरान घुस आया।

Stock Market: शुरुआत में उछाल से शेयर बाजार में हुई रौनक, सेंसेक्स ने लगाई 500 अंक की छलांग

सेना ने कहा, ‘‘इस बात की पुष्टि हुई कि व्यक्ति तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज के प्रतिबंधित क्षेत्र में कबाड़ इकट्ठा करने के इरादे से घुसा था और तभी उसके पास मौजूद एक विस्फोटक में विस्फोट हो गया और उसकी मौत हो गई।’’ मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि तिलक बहादुर राय फायरिंग रेंज तीस्ता नदी के तट पर स्थित एक अधिसूचित फायरिंग रेंज है।

Advertising
Ads by Digiday

West Bengal News :

बयान में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से सभी तरह की मंजूरी ले ली गई थी और ग्रामीणों को पहले से ही गोलीबारी के अभ्यास के बारे में अधिसूचित कर दिया गया था। सेना ने कहा कि राय के परिवार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया है।

Lucknow : किशोर आरोपी की पहचान उजागर करने पर पुलिस आयुक्त समेत नौ पुलिसकर्मी तलब

Exit mobile version