Site icon चेतना मंच

West Bengal News : ‘शांति कक्ष’ को मिलीं शारीरिक हमले और सियासी धमकी सहित सैंकड़ों शिकायतें

West Bengal News

'Peace Room' receives hundreds of complaints including physical assault and political threats

West Bengal News : कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा राजभवन में स्थापित ‘शांति कक्ष’ को सैकड़ों शिकायतें मिली हैं। इनमें शारीरिक हमले और राजनीतिक धमकी की शिकायतें भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

West Bengal News

ICC Cricket World Cup : मियांदाद नहीं चाहते विश्वकप के लिए भारत जाए पाकिस्तान

भाजपा सांसद लगाया जान के खतरे का आरोप

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्ता भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बिस्ता इस मामले को राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) और मुख्य सचिव के पास तत्काल लेकर गए। एसईसी ने सूचित किया कि दार्जिलिंग के जिलाधिकारी को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

West Bengal News

Greater Noida West : ऐस सिटी सोसाइटी में एओए के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च, निवासियों में रोष

शिकायत निस्तारण का प्रभावी मंच बन गया है ‘शांति कक्ष’

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के भांगोर और कैनिंग के हिंसाग्रस्त इलाकों में बोस के हालिया दौरे के बाद स्थापित किया गया ‘शांति कक्ष’ लोगों के लिए शिकायत निस्तारण का एक प्रभावी मंच बन गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि ‘शांति कक्ष’ के कर्मचारियों ने शिकायतों को लेकर तत्काल कदम उठाए और उचित कार्रवाई के लिए उन्हें राज्यपाल के पास भेजा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version