Tuesday, 28 January 2025

West Bengal News: शर्मनाक! iPhone के लिए कुर्बानी चढ़ा 8 माह का बच्चा

सुप्रिया श्रीवास्तव, 27 जुलाई, वेस्ट बंगाल West Bengal : किसी भी बच्चे के लिए उसकी मां की गोद से ज्यादा…

West Bengal News: शर्मनाक! iPhone के लिए कुर्बानी चढ़ा 8 माह का बच्चा
सुप्रिया श्रीवास्तव, 27 जुलाई, वेस्ट बंगाल

West Bengal : किसी भी बच्चे के लिए उसकी मां की गोद से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। लेकिन जब वही मां उसका सौदा करने पर उतर आए, तब बच्चे की सुरक्षा कौन करे ? कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें सुनने अथवा देखने को मिल जाती है जिन पर यकीन करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, पश्चिम बंगाल से जहां पर एक महिला ने iPhone खरीदने के लिए अपने ही बच्चे का सौदा कर दिया।

West Bengal News: Women in Sold Her 8 Month child to buy iPhone:

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है पश्चिम बंगाल के पानीहटी से। यहां रहने वाली एक महिला ने आईफोन खरीदने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आसपास के लोगों को उनपर शक हुआ।

दरअसल पानीहटी में रहने वाली आरोपी महिला कनाई और उसके पति जयदेव के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, बड़ी मुश्किल से उनके खाने-पीने का इंतजाम हो पाता था। ऐसे में जब आसपास के लोगों ने इस कपल के पास iPhone देखा तो सब हैरान रह गए। लोगों का शक तब और गहरा हो गया जब आरोपी महिला रील्स बनाने के लिए जगह जगह पर ट्रैवल के लिए जाने लगी। आसपास के लोगों ने नोटिस करना शुरू किया कि कपल का 8 महीने का बच्चा कहीं दिखाई नहीं दे रहा। जब लोगों ने पूछताछ शुरू की तो ये कपल अपने बच्चे के बारे में साफ-साफ कुछ बता नहीं पाया।

जब पड़ोसियों ने कड़ाई से पूछताछ की तब कपल ने बेटे को बेचने की बात कबूल की। फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच चुका है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने खरदाह की रहने वाली एक महिला प्रियंका घोष के पास से बच्चे को छुड़ा लिया है।

West Bengal News in hindi-

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि बच्चा गरीबी की वजह से ही बेचा गया था, या इसके पीछे कोई और वजह है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

Udupi Video Case : तीनों आरोपी छात्राओं और कॉलेज प्रशासन पर दर्ज हुआ मुकदमा

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Related Post