Site icon चेतना मंच

TMC ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, बहरमपुर से अधीर के सामने होंगे युसुफ पठान

West bengal News

West bengal News

West bengal News : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने पर थम गई। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का भी नाम शामिल है। यूसुफ पठान बहरमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा।

West bengal News

नुसरत जहां का पत्ता हुआ साफ

कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है। बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है, जो अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने नुसरत जहां का पत्ता काट दिया है। उम्मीदवारों के ऐलान के वक्त लोगों की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अर्जुन सिंह टीएमसी से नाराज हैं। जब उन्हें पता चला कि सूची में उनका नाम नहीं है तो वह रैली को छोड़कर चले गए है।

‘जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन’

आपको बता दें कि कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में टीएमसी की ‘ब्रिगेड जनसभा’ का आयोजन किया गया। तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 के चुनाव अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ‘जन गर्जन सभा’ नामक इस विशाल रैली में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एनआरसी लागू होने नहीं देंगे। मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी। इससे पहले तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘मैं इस ब्रिगेड रैली से भाजपा को कहना चाहता हूं, ‘जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन’ है।

 

नीचे पढ़े पश्चिम बंगाल के प्रत्याशियों की सूची

1- कूच बिहार (एससी)- जगदीश चंद्र बसुनिया

2- अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक

3- जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय

4- दार्जिलिंग- गोपाल लामा

5- रायगंज- कृष्णा कल्याणी

6- बालुरघाट- बिप्लब मित्रा

7- मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी

8- मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान

9- जंगीपुर- खलीलुर्रहमान

10- बरहामपुर- युसूफ पठान

11- मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान

12- कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

13- रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी

14- बोंगांव- विश्वजीत दास

15- बैरकपुर- पार्थ भौमिक

16- दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय

17- बारासात- काकोली घोष दस्तीदार

18- बशीरहाट- नूरुल इस्लाम

19- जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल

20- मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर

21- डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

22- जादवपुर- सायोनी घोष

23- कोलकाता दक्षिण- माला रॉय

24- कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय

25- हावड़ा- प्रसून बनर्जी

26- उलूबेरिया- सजदा अहमद

27- सेरामपुर- कल्याण बनर्जी

28- हुगली- रचना बनर्जी

29- आरामबाग (एससी)- मिताली बाग

30- तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य

31- कंठी- उत्तम बारिक

32- घाटल- दीपक अधिकारी (देव)

33- झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन

34- मेदिनीपुर- जून मालिया

35- पुरुलिया- शांतिराम महतो

36- बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती

37- बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल

38- बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार

39- बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद

40- आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

41- बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल

42- बीरभूम- शताब्दी रॉयट

 

 

भाजपा का बड़ा दांव, क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लोकसभा का टिकट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version