Site icon चेतना मंच

West Bengal : प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की धमकी, एफआईआर दर्ज

West Bengal

Threatened to bomb the protesters, FIR registered

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

West Bengal

Silicon Valley Bank : एसवीबी का समाधान आश्वस्त करने वाला, स्टार्टअप को मिलेगी राहत: वैष्णव

दरअसल, धर्मतला में विरोध स्थल पर एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया है, जिसमें आंदोलन समाप्त नहीं करने पर प्रदर्शनकारियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पोस्टर में हड़ताल को नाटक करार देते हुए लिखा है कि इसे बंद करो वरना तुम्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। मैदान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमें इस संबंध में शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Advertising
Ads by Digiday

West Bengal

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। जब तक राज्य सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक हम अपना धरना जारी रखेंगे। इस तरह की धमकियां हमारी एकता को मजबूत करेंगी। हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने में मदद करेंगी।

Noida News : भगवान खाटू श्याम के रंगों में रंगा नजर आया नोएडा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सप्ताह के शुरू में विधानसभा में कहा था कि यदि प्रदर्शनकारी उनका सिर कलम कर दें तो भी वह डीए में वृद्धि की उनकी मांग को पूरा नहीं कर पायेंगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version