WestandwithRajkumarbhati समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी रातो रात ट्विटर के सितारे बन गए हैं। समाज का एक बड़ा तबका राजकुमार भाटी के साथ समर्थन में खड़ा है। आज सुबह से ही ट्विटर पर वी स्टैंड #WestandwithRajkumarbhati ट्रेंड कर रहा है। टि्वटर यूजर्स तरह-तरह से राजकुमार भाटी के बयानों और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस हेशटेग पर लगभग 5000 ट्वीट हो चुके थे।
WestandwithRajkumarbhati
असल में यह कहानी राजकुमार भाटी के कुछ ट्विट पर आई आपत्तियों के बाद शुरू हुई। पूर्व में समाजवादी पार्टी की ही प्रवक्ता रही रोली तिवारी मिश्रा ने राजकुमार भाटी के एक ट्वीट पर यह कमेंट किया कि आप सनातन धर्म और ब्राह्मण समाज का अपमान क्यों करते हैं ? राजकुमार भाटी ने बदले में लिखा कि आपको ब्राह्मण विरोध और ब्राह्मणवाद के विरोध का अंतर समझना पड़ेगा। मैं ब्राह्मण समाज का पूरा सम्मान करता हूं किंतु ब्राह्मणवाद का कट्टर विरोधी हूं।

उनके इस ट्विट पर शुभम शुक्ला नामक एक तथाकथित पत्रकार ने राजकुमार भाटी की जाति को लेकर कमेंट कर दिया। शुभम शुक्ला ने लिखा कि ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद का ज्ञान देकर ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी की जाति कौन कौन जानना चाहता है।

इस कमेंट के बाद जैसे ट्विटर पर तूफान आ गया। पहले गुर्जर समाज के लोग राजकुमार भाटी के समर्थन में आए। फिर अन्य ओबीसी व दलित समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर उनका समर्थन शुरू कर दिया और देखते ही देखते #WestandwithRajkumarbhati ट्विटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा।
महेश चौधरी नामक टि्वटर यूजर ने लिखा कि जिसके नाम से पाखंडवाद का साम्राज्य हिलता हो उस विचार का नाम राजकुमार भाटी है l हम सब राजकुमार भाटी के साथ हैं।

इसी तरह एक दूसरे यूज़र इंजीनियर महावीर सिंह गुर्जर ने लिखा-” राजकुमार भाटी जी का जीवन सामाजिक न्याय और खेती-किसानी की लड़ाई में गुजरा है। इसलिए आज देखो कैसे पूरे देश भर से दलित पिछड़े आदिवासी शोषित वंचित वर्ग के साथी उनके आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम भाटी जी और उनके विचारों के साथ खड़े हैं।”

नरेंद्र कुमार नामक यूजर ने लिखा-” सर आपके विचार और प्रयास ने जो बहुजन को हौसला दिया है उसके लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद। आपके इस प्रयास ने कितने लोगों को जगा दिया और यह बता दिया कि पाखंड और धर्म के नाम पर लोगों को कैसे बेवकूफ बनाया जा रहा है। फुल सपोर्ट टू यू सर।”

विवेक नागर नामक यूजर ने लिखा कि आदरणीय राजकुमार भाटी की विचारधारा से बिल्कुल सहमत हूं। सदियों से चले आ रहे शोषण और भेदभाव के प्रति अपनी आवाज उठाई और शोषण करने वाले वर्ग को आईना दिखाया। सच सबको कड़वा लगता है और यही सच अत्याचारी लोग पचा नहीं पा रहे हैं। राजस्थान के एक यूजर इंद्रजीत ने लिखा कि बीजेपी सरकार के झूठे जुमले की पोल खोलने वाले, गोदी मीडिया की बोलती बंद करने वाले, बेबाकी से गरीब किसान मजदूर की आवाज उठाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय राजकुमार भाटी जी के साथ हूं।
इसके बाद राजकुमार भाटी ने इन सब का धन्यवाद करते हुए लिखा -“हिम्मत से सच कहो तो बुरा मानते हैं लोग, रो रोके बात कहने की आदत नहीं रही। कुछ दिनों से मनुवादियों, सामंतवादियों, जातिवादियों और पाखंडियों के हमले झेल रहा हूं। ट्विटर के मित्रों द्वारा चलाये गये ट्रेंड से ऊर्जा और हिम्मत मिली है I सभी मित्रों का बहुत-बहुत आभार।”
#WestandwithRajkumarbhati
Exclusive Chetna Manch: सरकारी तंत्र के मुंह पर बड़ा तमाचा है बलात्कारी बाबा राम-रहीम का प्रकरण
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच