कौन बनेगा मंत्री : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। कौन बनेगा प्रधानमंत्री? के सवाल का उत्तर आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके साथ ही पूरे भारत में एक नया सवाल पूछा जा रहा है। यह सवाल उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पूछा जा रहा है कि कौन-कौन बनेगा केन्द्र में मंत्री? सवाल NDA से जुड़े हुए हर दल के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं।
कहां से कौन-कौन बनेगा मंत्री
भारतीय जनता पार्टी से लेकर NDA गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता तथा नेता यही पूछ रहे हैं कि रविवार 9 जून 2024 को शपथ लेने वाली NDA की सरकार में कौन-कौन सांसद मंत्री बनेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमितशाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे कुछ नेताओं का मंत्री बनना तो तय है ही। इनके अलावा भाजपा तथा NDA का प्रत्येक सांसद मंत्री बनने की लाइन में लगा हुआ है। कोई विश्लेषण करने की बजाय हम इतना ही बता सकते हैं कि रविवार 9 जून 2024 को दोपहर 12.00 बजे तक तय हो जाएगा कि केन्द्र सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री? हम और आप मिलकर प्रतीक्षा करते हैं कि कौन बनेगा मंत्री ?
मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बदल गए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें