Friday, 29 March 2024

बीजेपी क्यों नहीं दे रही इन आरोपों का जवाब?

गृहमंत्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर को संसद टीवी को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसी बात कही…

बीजेपी क्यों नहीं दे रही इन आरोपों का जवाब?

गृहमंत्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर को संसद टीवी को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसी बात कही जो उनके विरोधियों को चुभ गई। अमित शाह ने कहा कि भारत में राजनीति कर रही ज्यादातर पार्टियां परिवारवाद या जातिवाद पर आकर रुक चुकी हैं। अकेले भाजपा ही वह पार्टी है जो इस बुराई से बची हुई है।

अमित शाह का सीधा हमला कांग्रेस, सपा, बसपा और आरजेडी पर था। इसमें कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस, सपा, बसपा और आरजेडी जैसे दलों की कमान एक परिवार ने संभाली हुई है। वहीं, बसपा की पहचान दलित समुदाय की राजनीति तक सिमट कर रह गई है। कमोबेश यही हाल हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल का भी है जिस पर चौटाला परिवार का नियंत्रण है।

वोटर पर नहीं पड़ता इनका असर
बीजेपी भले ही विरोधियों पर परिवारवादी या जातिवादी होने का आरोप लगाए लेकिन, नेहरू-गांधी परिवार, ओडिशा में पटनायक परिवार, महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार, आंध्र प्रदेश में रेड्डी परिवार की राजनीति पर मजबूत पकड़ इस बात का सबूत है कि भारतीय मतदाता इन चीजों से ज्यादा प्रभावित नहीं होता।

भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है। इस आरोप के बावजूद पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अच्छी-खासी सफलता मिली। साथ ही, यूपी सहित कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

क्यों बीजेपी पर लग रहे ये आरोप
यूपी चुनाव 2022 से ठीक पहले कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल बीजेपी को घेरने की तैयारी में हैं। यूपी में योगी सरकार के दौरान उन्नाव में दलित युवती के साथ रेप की घटना ने पूरे देश को हिला दिया। इस कांड में बीजेपी विधायक का नाम आने के बाद कांग्रेस सहित विरोधी दलों ने बीजेपी पर दलित विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद वह नेता दोषी साबित हुआ और उसे उम्र कैद की सजा हुई।

योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का फैसला किया। इस दौरान विकास दूबे नाम के अपराधी की संदिग्ध एनकाउंटर के बाद मौत हो गई। इस घटना के बाद योगी सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताया गया और सरकार पर ब्राह्मणों को जानबूझकर निशाना बनाने के आरोप लगे।

गत तीन अक्टूबर को लखीमपुरी खीरी में हुई घटना में चार किसानों की मौत हुई। मारे गए चारों किसान सिख समुदाय के थे। इस घटना के बाद यूपी की वर्तमान सरकार को सिख विरोधी कहा जाने लगा।

क्या इन आरोपों से प्रभावित होता है मतदाता?
सत्तर के दशक से कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगता रहा है। इसी तरह बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी कहने से विरोधियों को फायदा कम, नुकसान ज्यादा हुआ है। विपक्ष को यह बात समझ में आ चुकी है कि बीजेपी को सांप्रदायिक कहने से वह बहुसंख्यक समुदाय को अपना विरोधी बना रहे हैं।

क्यों मुसलमानों से दूर दिख रही कांग्रेस
यही वजह है कि कांग्रेस ने अब बीजेपी पर दलित विरोधी, ब्राह्मण विरोधी और सिख विरोधी होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस जानती है कि बीजेपी कभी भी मुसलमानों की चहेती पार्टी नहीं थी। लेकिन, बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगा कर वह हिंदू मतदाताओं और अन्य धार्मिक समूहों के वोटर को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाएगी।

यही कारण है कि कांग्रेस अब हिंदुओं के जातिगत समूहों और उनसे जुड़े मुद्दों को उठाकर बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है। उन्नाव रेप केस, विकास दूबे हत्याकांड या लखीमपुर खीरी की घटना को जातिगत रंग देने का प्रयास इसी रणनीति का हिस्सा है।

लेकिन, कांग्रेस यह भी दिखाना चाहती है कि वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान करती है। वाराणसी की रैली में प्रियंका गांधी का तिलक लगाकर मंच पर आना इसका संकेत था।

क्या मतदाता को नहीं समझ आती ये बातें?
राजनीति में प्रतीकों, संकेतों और इमेज यानी छवि का बहुत असर होता है। मनमोहन सिंह को मौन मोहन सिंह कहना, राहुल गांधी को पप्पू कहना या अमित शाह को चाणक्य कहना आसान है। लेकिन, जनता या वोटर के मन में उस छवि को उतारना उतना ही मुश्किल।

परिवारवादी या सांप्रदायिक होने का आरोप लगाना अलग बात है। महज इन आरोपों के बल पर सत्ता हासिल नहीं की जा सकती। जनता को यह विश्वास भी दिलाना होता है कि आरोप लगाने के अलावा, आप और क्या कर सकते हैं।

जनता आरोप या लांक्षन लगाने वाले को सुनने के साथ-साथ उसकी काबिलियत को भी परखती है। काबिलियत का पलड़ा जिस ओर भारी होता है, ईवीएम के बटन भी उसी के पक्ष में दबते हैं। मतदाता को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस परिवार से हैं या आप किस रंग की टोपी पहनते हैं।

– संजीव श्रीवास्तव

Related Post