Site icon चेतना मंच

National Recycling Day – जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय पुनर्चक्रण दिवस?

National Recycling Day

National Recycling Day – हम जिस ग्रह पर रहते हैं, उसी ग्रह को गंदा करते हैं और उसे ही रहने योग्य नहीं बचने देते हैं। ऐसे में क्या आपने कभी विचार किया है कि जब यह धरती आपके ही रहने के योग्य नहीं है तो आगे आने वाली पीढ़ियों का क्या होगा? अगर आपको इस धरती को अपने आगे आने वाली पीढ़ियों के रहने के लिए योग्य बनाना है तो इसके लिए ज़रूरी है पुनर्चक्रण (Recycling), ये आज के सच में बेहद महत्वपूर्ण है। सबके मुख्य बात तो ये है कि इसकी शुरुआत घर से ही होती है। अगर आप कोई सामान लाते हैं और उसका इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसको फेंके नहीं, उसे दोबारा इस्तेमाल करें या किसी ऐसी जगह प्रयोग करें जहाँ उसका सदुपयोग हो सके।

कचरे के महत्व को समझने के लिए ही हर साल 15 नवंबर को राष्ट्रीय पुनर्चक्रण दिवस (National Recycling Day) मनाया जाता है। हर साल 15 नवंबर को कचरे को संसाधन के रूप में पुनर्चक्रण के महत्व को बताने के लिए राष्ट्रीय पुनर्चक्रण दिवस (National Recycling Day) मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए विशेष महत्व दिया गया है ताकि देश के नेताओं का ध्यान इस ओर ले जाया जा सके। ये सच में एक अहम मुद्दा है। ऐसे में देश के नेताओं को ये समझना चाहिए कि पुनर्चक्रण कितना अहम है और देश की जनता को भी ये समझाना चाहिए कि हमारे आसपास जो भी सामान है, उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए।

Advertising
Ads by Digiday

● पुनर्चक्रण क्या है?

पुनर्चक्रण दरअसल किसी भी वस्तु को एकत्र करने तथा उन्हें संसोधित करके नए उत्पादों में तैयार करने की एक प्रक्रिया को बोलते हैं। इसका ये मतलब हुआ कि किसी भी वस्तु को कचरे के रूप में न फेंका जाए और सबका इस्तेमाल किया जाए। इसीलिए ये बहुत अहम है कि लोगों को पुनर्चक्रण का मतलब बताया जा सके और उन्हें इसके लिए जागरूक और प्रेरित किया जाए।

National Education Day 2022- जानें राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का इतिहास एवं महत्व

Exit mobile version